Doctor Verified

गंदी अंडरव‍ियर पहनने की आदत से ब‍िगड़ती है सेहत, हो सकती हैं ये 5 बीमार‍ियां

Dirty Underwear Cause Disease: गंदी अंडरव‍ियर पहनते हैं, तो आदत बदल लें। लापरवाही बरतने के कारण आप गंभीर बीमार‍ियों के श‍िकार बन सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
गंदी अंडरव‍ियर पहनने की आदत से ब‍िगड़ती है सेहत, हो सकती हैं ये 5 बीमार‍ियां


Diseases Caused By Dirty Underwear: हम शरीर के हाइजीन के बारे में तो बात करते हैं, लेक‍िन इंटीमेट हाइजीन के बारे में बात नहीं करना चाहते। जबक‍ि यह सबसे ज्‍यादा जरूरी है क‍ि आप अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ और रोगमुक्‍त रखें। इंटीमेट हाइजीन में अंडरव‍ियर की साफ-सफाई भी शाम‍िल है। अगर आप अंडरव‍ियर को साफ नहीं रखेंगे, तो उसमें हान‍िकारक बैक्‍टीर‍िया पनपने लगेंगे। ज‍िन लोगों को ज्‍यादा पसीना आता है, उन्‍हें स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा ज्‍यादा होता है। गंदी अंडरव‍ियर को पहनने से बीमार‍ियां फैलती हैं। आगे लेख में जानेंगे गंदी अंडरव‍ियर से होने वाली 5 बीमार‍ियों के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।     

dirty underwear side effects

1. गंदी अंडरव‍ियर से क‍िडनी इन्‍फेक्‍शन हो सकता है- Dirty Underwear May Cause Kidney Infection  

अंडरव‍ियर की साफ-सफाई न करने के कारण उसमें मौजूद बैक्‍टीर‍िया, ब्‍लैडर और क‍िडनी तक पहुंचकर सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। गंदा अंडरव‍ियर पहनने से आपको प्रोस्‍टेट कैंसर या ब्‍लैडर का कैंसर भी हो सकता है। आपको कोश‍िश करना है क‍ि अंडरव‍ियर को चुनते समय अच्‍छी ब्रांड देखें और क्‍वॉल‍िटी पर ध्‍यान दें। इस तरह आप बीमार‍ियों से बच सकते हैं।

2. गंदी अंडरव‍ियर पहनने से बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन होता है- Dirty Underwear Cause Bacterial Infection 

गंदी अंडरव‍ियर पहनने के कारण बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन के कारण यूटीआई संक्रमण (UTI Infection) हो सकता है। अगर आप गंदी अंडरव‍ियर पहनेंगे, तो पीएच संतुलन ब‍िगड़ेगा और त्‍वचा में जल्‍दी-जल्‍दी इन्‍फेक्‍शन होने लगेगा।  

3. गंदी अंडरव‍ियर से होता है यीस्‍ट इन्‍फेक्‍शन- Dirty Underwear Cause Yeast Infection  

अगर आप गंदी अंडरव‍ियर पहनते हैं, तो आपको यीस्‍ट या फंगल इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। अगर ब‍िना साफ क‍िए ही आप अंडरव‍ियर पहन लेंगे, तो प्राइवेट पार्ट से बदबू आएगी। यीस्‍ट इन्‍फेक्‍शन से बचने के ल‍िए रोज नहाना जरूरी है। प्राइवेट एर‍िया को ड्राई रखने का प्रयास करें।      

4. गंदी अंडरव‍ियर पहनने से होते हैं रैशेज- Dirty Underwear Cause Rashes  

अगर आपको प्राइवेट पार्ट के ह‍िस्‍से में रैशेज और खुजली की समस्‍या है, तो समझ जाएं क‍ि आप इंटि‍मेट हाइजीन के प्रत‍ि लापरवाही बरत रहे हैं। गंदगी के कारण पनपने वाले बैक्‍टीर‍िया, प्राइवेट पार्ट में खुजली और दानों का कारण बनते हैं। कुछ लोग टॉयलेट के इस्‍तेमाल के बाद प्राइवेट एर‍िया को ट‍िशू से साफ नहीं करते। प्राइवेट पार्ट और अंडरव‍ियर से ज्‍यादा समय तक गीले रहने के कारण ही संक्रमण फैलता है इसल‍िए इस आदत से बचें।

5. गंदी अंडरव‍ियर से बढ़ सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा- Dirty Underwear May Cause Cervical Cancer  

कुछ एक्‍सपर्ट्स ऐसा मानते हैं क‍ि गंदी अंडरव‍ियर को पहनने से सर्वाइकल कैंसर का खतरा हो सकता है। गंदी अंडरव‍ियर पहनने से वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज बढ़ता है। वजाइनल एर‍िया में संक्रमण, बदबू और ड‍िस्‍चार्ज से ओवेर‍ियन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर का खतरा दोगुना हो जाता है। इससे बचना है, तो आपको व्‍यक्‍त‍िगत स्‍वच्‍छता पर ध्‍यान देना होगा।

इसे भी पढ़ें- पुरुषों के लिए कौन सा अंडरवियर है बेस्ट? यूरोलॉजिस्ट से जानें गलत अंडरवियर कैसे पहुंचाता है नुकसान       

अंडरव‍ियर को साफ रखने का सही तरीका- How to Keep Underwear Hygienic 

  • अंडरव‍ियर को साफ करने के ल‍िए मशीन के बजाय हाथों का इस्‍तेमाल करें।
  • रोज अंडरव‍ियर बदलें और उसे साफ करने के ल‍िए माइल्‍ड साबुन और सामान्‍य तापमान वाले पानी का इस्‍तेमाल करें।
  • गीली अंडरव‍ियर पहनने से बचें और अंडरव‍ियर को धोकर धूप में जरूर सुखाएं।
  • पीर‍ियड्स में अंडरव‍ियर को द‍िनभर में कम से कम 1 से 2 बार बदलें।
  • ज्‍यादा टाइट अंडरव‍ियर पहनने से बचें और हमेशा कॉटन फैब्र‍िक से बनी अंडरव‍ियर पहनें।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

World Alzheimer Day 2023: विश्व अल्जाइमर डे क्यों मनाया जाता है? जानें इसका महत्व और थीम

Disclaimer