Doctor Verified

डेविएटेड सेप्टम की वजह से आपको हो सकती है सांस लेने में परेशानी, जानें इसके लक्षण

What is Deviated Septum: नाक की दीवार के बनावट में बदलाव, ब्लॉकेज, या इसके टेढ़े हो जाने की स्थिति को ही डेविएटेड सेप्टम कहते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डेविएटेड सेप्टम की वजह से आपको हो सकती है सांस लेने में परेशानी, जानें इसके लक्षण


What is Deviated Septum: आमतौर पर सांस से जुड़ी परेशानियां सर्दी-जुकाम, नाक में ब्लॉकेज, स्मोकिंग और मौसम में बदलाव की वजह से होती हैं। आज के समय में बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी लोगों को सांस लेने में परेशानी समेत कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सांस लेने में दिक्कत की स्थिति को नजरअंदाज करना शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। इस स्थिति को नजरअंदाज करने से मरीज की मौत भी हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ जुकाम- सर्दी और स्मोकिंग आदि ही नहीं बल्कि डेविएटेड सेप्टम (Deviated Septum in Hindi) की वजह से भी सांस लेने में गंभीर परेशानी हो सकती है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं डेविएटेड सेप्टम के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में।

डेविएटेड सेप्टम क्या है?- What is Deviated Septum in Hindi

डेविएटेड सेप्टम की समस्या नाक की बनावट से जुड़ी गंभीर स्थिति है। दरअसल, नाक के दोनों नथुनों के बीच की दीवार को नेजल सेप्टम के नाम से जाना जाता है। जब भी किसी भी व्यक्ति में नाक की दीवार की बनावट टेढ़ी हो जाती है, तो इसकी वजह से मरीज को सांस लेने में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाबू इश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं कि, "नाक की दीवार के बनावट में बदलाव, ब्लॉकेज, या इसके टेढ़े हो जाने की स्थिति को ही डेविएटेड सेप्टम कहते हैं। डेविएटेड सेप्टम की वजह से मरीज को सांस लेने में बहुत परेशानी होती है और इसकी वजह से ही उसे मुंह से सांस लेना पड़ता है।"

What is Deviated Septum

इसे भी पढ़ें: नाक में दर्द क्‍यों होता है? जानें कारण और इलाज

डेविएटेड सेप्टम के कारण- What Causes Deviated Septum in Hindi

डेविएटेड सेप्टम की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। यह समस्या ज्यादातर लोगों में गर्भ के समय से ही होती है और कुछ लोगों को इंजरी आदि की वजह से इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। बचपन में नाक में गंभीर चोट लगने की वजह से भी नाक की हड्डी टेढ़ी हो सकती है और इसकी वजह से डेविएटेड सेप्टम हो सकता है। इसके अलावा डेविएटेड सेप्टम की समस्या सर्जरी आदि के बाद भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: नाक में इंफेक्शन होने पर न करें लापरवाही, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज के बारे में

डेविएटेड सेप्टम के लक्षण- Deviated Septum Symptoms in Hindi

डेविएटेड सेप्टम की परेशानी में मरीजों को नाक से सांस लेने में दिक्कत के अलावा कई गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ता है। डेविएटेड सेप्टम के मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-

  • नाक से सांस लेने में दिक्कत
  • मुंह से सांस लेना
  • नाक से ब्लीडिंग
  • नाक में गंभीर दर्द
  • नक् से पानी बहने की समस्या
  • बहुत ज्यादा छींक आना
  • नाक से जुड़ी एलर्जी

डेविएटेड सेप्टम का इलाज- Daviated Septum Treatment in Hindi

डेविएटेड सेप्टम की समस्या का इलाज मरीज की स्थिति के आधार पर किया जाता है। इस समस्या में मरीजों को नेजल स्प्रे समेत डी कंजस्टिंग और एंटी हिस्टामिनिक दवाओं के सेवन की सलाह दी जाती है। अगर मरीज गंभीर रूप से इस समस्या का शिकार है, टो उसे सेप्टोप्लास्टी नामक सर्जरी करानी पड़ सकती है। इस सर्जरी में मरीज की नाक को सीधा करने का प्रयास किया जाता है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

क्या सर्दियों में कब्ज की समस्या बढ़ जाती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer