लिवर की सफाई के लिए किशमिश से बनाएं ये खास ड्रिंक, जानें इस ड्रिंक से सेहत को मिलने वाले ढेर सारे लाभ

शरीर से विषाक्त पदार्थ या गंदगी बाहर निकालने के लिए आप किशमिश से बनी इस खास ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं, जिससे आपको और भी कई फायदे मिलेंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर की सफाई के लिए किशमिश से बनाएं ये खास ड्रिंक, जानें इस ड्रिंक से सेहत को मिलने वाले ढेर सारे लाभ

लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो रक्त को शुद्ध करने और भोजन को पचाने में मदद करता है। इससे बने बाइल जूस से खाना पचाने में मदद मिलती है। लेकिन हमारी बुरी आदतों जैसे ज्‍यादा तले भुने खाना, एक्‍सरसाइज न करना, जरूरत से ज्यादा धूम्रपान करना और शराब पीना जैसी बुरी लत का लिवर पर बहुत असर पड़ता है। अधिक दबाव पड़ने पर लिवर सही तरीके से विषाक्त पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाता। शरीर से विषाक्त पदार्थ या गंदगी बाहर निकालने के लिए आप एक खास ड्रिंक की मदद ले सकते हैं।

ये ड्रिंक बनती है किशमिश से और इसे पीने से सिर्फ 3 दिन में ही आपके लिवर की सारी गंदगी साफ हो जाती है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। आइये आपको बताते हैं किशमिश से लिवर डिटॉक्स करने की ड्रिंक बनाने की विधि।

क्यों फायदेमंद है किशमिश की ये ड्रिंक

किशमिश के पानी में भरपूर विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो हेल्थ के लिए बेनिफिशियल हैं। किशमिश एनर्जी से भरपूर लो फैट फूड है इसमें काफी मात्रा में आयरन, पोटैशियम, विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसको पानी में भिगोने पर इसके फायदे ओर भी बढ़ जाते हैं। यदि किशमिश के पानी का हम हर सुबह खाली पेट सेवन करे तो हमे कई तरह के फायदे होते है।

इसे भी पढ़ें:- 5 प्रकार के होते हैं नमक, जानिए सेहत के लिए कौन सा है सबसे ज्यादा फायदेमंद

ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री

  • 2 कप (लगभग 400 मिलीग्राम) पानी
  • 150 ग्राम किशमिश

ड्रिंक कैसे बनाएं

  • गहरे रंग की 150 ग्राम किशमिश को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
  • 2 कप पानी को उबालने के लिए रख दें।
  • जब पानी उबलने लगे, तो इसमें किशमिश डाल दें।
  • 20 मिनट तक उबालने के बाद आंच बंद कर दें।
  • अब किशमिश को रात भर के लिए इसी पानी में छोड़ दें।
  • सुबह तक ये ड्रिंक तैयार हो जाता है।

कैसे करें इस ड्रिंक का सेवन

सुबह खाली पेट नाश्ते से आधे घंटे पहले इस पानी को लें और किशमिश को इसमें से छानकर अलग कर लें। अब इस पानी को पी लें और किशमिश को नाश्ते में चबाकर खाएं। केवल 3 दिन के प्रयोग से ही आपके लिवर में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाएंगे और आपका लिवर पूरी तरह साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- वजन घटाना हो या बढ़ाना, ब्रेकफास्ट में खाएं पौष्टिक मखाना

और भी हैं इस ड्रिंक के फायदे

  • किशमिश के पानी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स बॉडी के सेल्स को हेल्दी बनाकर कैंसर जैसी बीमारियों से बचाते हैं।
  • किशमिश के पानी में अमीनो एसिड्स होते हैं जो एनर्जी देते हैं। थकान और कमजोरी दूर करने में मददगार हैं।
  • इस पानी में विटामिन A, बीटा केरोटीन और आंखों के लिए फायदेमंद फायटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। इससे नज़र की कमजोरी दूर होती है।
  • किशमिस का पानी मेटाबॉलिज़्म अच्छा करके फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज़ करता है। इससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
  • किशमिश के पानी में भरपूर कैल्शियम होता है। ये हड्डियों को मजबूत बनाता है। आर्थराइटिस और गठिया से बचाता है।
  • किशमिश में मौजूद सॉल्युबल फाइबर्स पेट की सफाई करके गैस और एसिडिटी से छुटकारा दिलाते हैं।
  • किशमिश के पानी में आयरन, कॉपर और B कॉम्प्लेक्स की भरपूर मात्रा होती है। ये खून की कमी दूर करके रेड ब्लड सेल्स को हेल्दी बनाता है।

Read More Articles On Healthy Eating in Hindi

Read Next

दूध के साथ खजूर खाने से सेहत को मिलेंगे जबरदस्त लाभ, आयुर्वेदाचार्य से जानें फायदे और खाने का सही तरीका

Disclaimer