दिल्ली : पिछले एक हफ्ते में डेंगू से 4 लोगों की मौत, एमसीडी ने जारी किया ये अलर्ट

हैरानी की बात यह है कि इस मौसम में भी दिल्ली जैसे शहर में डेंगू जैसे जानलेवा रोग का खतरा बरकरार है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली : पिछले एक हफ्ते में डेंगू से 4 लोगों की मौत, एमसीडी ने जारी किया ये अलर्ट


वर्तमान समय में सर्दी अपने चरम पर है। शहर हो या पहाड़ तो हर जगह ठंड का कहर बरकरार है। ऐसे में हैरानी की बात यह है कि इस मौसम में भी दिल्ली जैसे शहर में डेंगू जैसे जानलेवा रोग का खतरा बरकरार है। दिल्ली नगर निगम की हाल ही में आई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि राजधानी में सर्दी के मौसम में भी डेंगू का खतरा बना हुआ है। एमसीडी ने जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक हफ्ते में ही डेंगू के 24 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है। अगर सर्दियों में डेंगू के कुल मामलों की बता की जाए तो 22 दिसंबर तक डेंगू के कुल 141 मामले सामने आ चुके हैं। इस साल की तुलना में पिछले साल दिसंबर महीने में डेंगू के 81 मामले सामने आए थे।

राजधानी में डेंगू से अब तक चार की मौत

दिल्ली में अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें वजीराबाद इलाके की एक 13 साल की लड़की भी शामिल है। अन्य तीन मामले पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली के हैं। एमसीडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में 2018 में अब तक डेंगू के 2,798 मरीज पाए गए हैं. पिछले साल 4,711 डेंगू के मरीज थे। दिल्ली में डेंगू का भारी प्रकोप 2015 में देखा गया, जब इसके 11,800 मामले सामने आए थे, जिनमें 60 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में सोरायसिस पर कैसे पाएं काबू, त्‍वचा रोग विशेषज्ञ से जानें प्राकृतिक उपचार

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते मलेरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि इस महीने मलेरिया के दो मामले सामने आए। नवंबर में मलेरिया के 33 मामले पाए गए। इस साल अब तक मलेरिया के 473 मामले सामने आए हैं, जबकि 2017 में 575 मामले थे। वहीं, चिकनगुनिया का सिर्फ एक मामला इस हफ्ते सामने आया है, जिसको मिलाकर दिसंबर में अब तक चार मामले हो गए जबकि नवंबर में 28 मामले सामने आए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल तापमान गिरने पर भी मच्छर जीवित रह रहे हैं, इसलिए अब तक डेंगू के मामले देखे जा रहे हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

ऐसे में जरूरी है कि लोग घरों में कहीं भी पानी जमा न होने दें। अगर बुखार हो, तो खुद से दवा लेने की बजाए डॉक्टर को दिखाएं और डेंगू होने पर तरल (लिक्विड) चीजें लेते रहें। डेंगू की रोकथाम के लिए जरुरी है कि डेंगू के मच्‍छरों के काटने से बचे और इन मच्‍छरों के फैलने पर नियंत्रण रखा जाए। डेंगू के मच्‍छरों को कंट्रोल करने के लिए उसके पनपने की जगहों को ही नष्ट कर देना चाहिए।एडीज एजिप्टी मच्छर ज्यादातर दिन में काटते हैं ऐसे में पानी के कंटेनर खाली कर दें और जिन जगहों पर पानी के जमा होने की उम्मीद हैं वहां कीटनाशकों का उपयोग करें।

रोजाना मच्छरदानी लगाकर सोएं और पूरे कपड़े पहनकर रहें. मच्‍छर ना काटें इसके लिए क्रीम लगाकर रखें।घर में और घर के आसपास साफ-सफाई रखें क्योंकि गंदगी में डेंगू के मच्छरों के पनपने की आशंका बढ़ जाती है. कचरे के डिब्बे को हमेशा ढककर रखें। डेंगू वायरस से जल्द निजात पाने के लिए इसके लक्षणों को पहचान कर सही समय पर डॉक् र की सलाह लें. डेंगू के उपचार में अगर अधिक देरी हो जाए तो यह डेंगू हेमोरेजिक फीवर का रूप ले लेता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

वायु प्रदूषण के कारण अचानक बढ़े फेफड़ों के कैंसर के मामले, बिहार समेत कई राज्यों में खतरा

Disclaimer