बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हुईं कोविड पॉजिटिव, साथ में मां, पिता, बहन भी हैं कोरोना से संक्रमित

बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। इससे पहले उनके पिता, मां और बहन भी कोरोना की चपेट में आए थे।
  • SHARE
  • FOLLOW
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हुईं कोविड पॉजिटिव, साथ में मां, पिता, बहन भी हैं कोरोना से संक्रमित


कोरोना महामारी किसी को भी छोड़ नहीं रहा है। बड़ी-बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ रही हैं। बॉलीवुड स्टार से लेकर राजनेता भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इस बीच दीपिका पादुकोण की भी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। बता दें कि दीपिका कुछ समय से अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रह रही हैं। खबरों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण से पहले उनके पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone), मां उज्जवा पादुकोण (Ujjala Padukone) और बहन अनीशा पादुकोण कोरोना की चपेट में आ चुकी थी। फिलहाल दीपिका की हेल्थ के बारे में पूरी जानकारी आनी बाकि है। 

सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट विरल भायानी (viralbhayani) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों तक शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, पिता, मां और बहन के बाद दीपिका पादुकोण भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। फैंस दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि अबतक दीपिका की ओर से इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह को पिछले महीने मुंबई अड्डे पर स्पॉट किया गया था, जहां वे बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे थे। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण का फिलहाल बेंगलुरु के अस्पताल में कोरोना का इलाज चला है। जहां उनकी स्थिति में काफी उधार है। उम्मीद जताई जा रही है कि वे अगले सप्ताह तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- एम्स निदेशक ने चेताया, कोरोना मरीज बार-बार न कराएं CT Scan, हो सकता है कैंसर का खतरा

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मेंटल हेल्थ से जुड़ी कई पोस्ट शेयर किए थे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था,  'महामारी के माहौल में जैसे हम में से लाखों लोग (मैं और मेरा परिवार भी शामिल है) भी एक-दूसरे से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं। इस महामारी के संकट मे हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है। यह उतना ही जरूरी है, जितना शारीरिक स्वास्थ्य। याद रखें कि आप इस समय अकेले नहीं हैं। हम सभी इसमें शामिल हैं और सबसे जरूरी बात कि उम्मीद कायम है।'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

बता दे कि कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन लाखों की संख्या मे नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कोरोना की चपेट में हर एक तबके के लोग आ रहे हैं। बड़े-बड़े स्टार से लेकर राजनेता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, विक्की कौशल, भूमि पेनडेकर, अल्लू अर्जुन, पूजा चोपड़ा जैसे कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ भी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे, फिलहाल वे कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं। इस महामारी मेंं खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश करे। सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करें।

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

भारत में बनी कोविड वैक्सीन COVAXIN 617 प्रकार के कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने में है कारगर: डॉ. फाउची

Disclaimer