डेटिंग आज की युवा पीढ़ी की जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी है। किशोर से लेकर प्रौढ़ उम्र के व्यक्ति तक डेटिंग पर जाते हैं और जाना चाहते हैं। लेकिन कई बार खासतौर पर युवाओं के सामने ये समस्या पैदा हो जाती है कि डेटिंग पर वे कहां जाए? कैसे जाएं? एक-दूसरे के साथ कितना ओपन हो? एक-दूसरे को कितनी आजादी दें? और किस तरह की बातचीत करें?बॉडी लैग्वेज कैसी हो? सकारात्मक रूप से ये सारी चीजें भी मानसिक रूप से आपको प्रभावित करती हैं और कर सकती है। आइए जानें डेटिंग के तरीकों के बारे में जिससे आपको मानसिक रूप से कोई आघात न पहुंचे।
इसे भी पढ़ें : पचास वर्ष की महिला से डेटिंग के टिप्स
- आज के दौर में हर कोई डेटिंग पर जाने के लिए उत्सुक रहता है। दरअसल, डेटिंग के जरिए लड़के-लड़कियां आपस में एक-दूसरे को समझते हैं। डेटिंग हमेशा ऐसी होनी चाहिए जिससे ये यादगार दिन बन जाए।
- कई बार लड़कियां अपने दोस्तों की मदद से लड़कों को पटाने के टिप्स पर अमल करने की सोचती हैं जो कि वास्तव में गलत है। डेटिंग दो लोगों को जानने का, समझने का तरीका है न की टिप्स अपनाने का।
- यदि कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेटिंग पर पहली बार जा रहा है तो ऐसे मौके पर कोई ऐसी बात न करें जो कि लड़की को अच्छी न लगे। डेटिंग पर पहली मुलाकात में ही अपने बारे में सबकुछ नहीं बताना चाहिए। न ही जरूरत से ज्यादा बोलना चाहिए। इससे डेटिंग का मजा खराब हो सकता है।
- कई बार आपकी बॉडी लैंग्वेज ही आपकी मन की बातों को बयान कर देती है ऐसे में आपको सहज रहना बहुत जरूरी है। न तो बहुत उत्साहित हो और न ही बहुत ज्यादा नर्वस।
- डेटिंग कई बार सही जीवनसाथी के चुनाव के लिए की जाती है। डेटिंग हमेशा ऐसी होनी चाहिए कि दोबारा मुलाकात करने में दोनों तरफ से किसी को कोई परेशानी न हो।
- यह भी जरूरी नहीं कि आप जब डेटिंग करने जा रहे हैं तो किसी दूसरे के साथ आपका डेटिंग अनुभव बहुत खराब रहा था तो इस बार भी ऐसा ही होगा। अपने मन में किसी तरह की कोई शंका या मिथ न पालें लेकिन सतर्क अवश्य रहें।
- पहली डेटिंग हमेशा पब्लिक प्लेस पर की जानी चाहिए। जहां दोनों ही सहज बातचीत करने में सक्षम हो।
- कई बार डेटिंग मौज-मस्ती या टाइम पास के लिए भी की जाती है। डेटिंग पर जाने से पहले अपने फंडे क्लीयर कर लें जिससे बाद में आपको किसी तरह का कोई कष्ट न हो।
- गर्लफ्रेंड से डेटिंग के दौरान बहुत ज्यादा गप्प न मारें नहीं तो इससे आपकी डेटिंग बिगड़ सकती है।
- बहुत ज्यादा देर रात तक डेटिंग पर न रहें, न ही किसी तरह के किसी नशीले पदार्थ का सेवन करें।
- यदि लड़कियां लड़कों को समझना चाहती हैं तो पहले उन्हें बोलने का अवसर दें और जो वह नहीं बोल रहा या किन्हीं कारणों से आपसे छुपा रहा है उसे भी जानने की कोशिश करें।
- लड़का और लड़की दोनों ही अपनी डेट के लिए कोई लुभावना उपहार लेकर जाएं।
Disclaimer