किसी की खूबसूरती नहीं बल्कि ये 6 बातें देखकर करनी चाहिए डेटिंग, बनेगी अच्‍छी बॉडिंग

डेटिंग, किसी भी रिलेशनशिप की पहली सीढ़ी होती है। डेटिंग एक-दूसरे को समझने का अच्‍छा माध्‍यम है। हालांकि, आजकल लोगों के डेटिंग को स्‍वीकार करने का तरीका गलत है। डेटिंग को सकारात्‍मक रूप से लिया जाना चाहिए। यहां इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि, किसी भी डेटिंग का पैमाना व्‍यक्ति की लोकप्रियता या उसका आकर्षण नहीं बल्कि व्‍यक्तित्‍व होना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
किसी की खूबसूरती नहीं बल्कि ये 6 बातें देखकर करनी चाहिए डेटिंग, बनेगी अच्‍छी बॉडिंग

डेटिंग, किसी भी रिलेशनशिप की पहली सीढ़ी होती है। डेटिंग एक-दूसरे को समझने का अच्‍छा माध्‍यम है। हालांकि, आजकल लोगों में डेटिंग को स्‍वीकार करने का तरीका गलत है। डेटिंग को सकारात्‍मक रूप से लिया जाना चाहिए। यहां इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि, किसी भी डेटिंग का पैमाना व्‍यक्ति की लोकप्रियता या उसका आकर्षण नहीं बल्कि व्‍यक्तित्‍व होना चाहिए।

अगर आप किसी की सिर्फ खूबसूरती देखकर डेटिंग करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है। अधिकांश लोकप्रिय पुरूष और महिलाएं जानते हैं कि अनेक लोग उनकी तमन्ना रखते हैं और शायद वे बेहतर पार्टनर सिद्ध नहीं हो सकते। हालांकि कोई अपने लिए मिस्टिर राईट या मिस राईट की तलाश लो‍कप्रिय लोगों में भी कर सकता है।

आखिरकार यह कुल मिलाकर आपके कॉमन सेंस का मामला है और अपने लिए "कोई एक" चुनने के मामले में केवल अपने दिल की आवाज ही सुनें। यहां हम आपको कुछ ऐसी डेटिंग टिप्‍स दे रहे हैं जो आपके काम आएंगी। 

 

डेटिंग करने से पहले ध्‍यान रखें कुछ बातें 

फ्रेंडजोन से चुनें 

अपनी मित्र मंडली में से किसी को चुनना, डेटिंग का अच्छा विकल्प हो सकता है। परिचित, जाने-समझे व्यक्ति, आपके लिए हमेशा सुरक्षित सिद्ध होते हैं और आपके सर्किल के लोग उस व्यक्ति को जानते भी हैं। इससे आपको उस व्यिक्ति के बारे में बेहतर फैसला करने में मदद मिल सकती है।

विचार मिलने चाहिए 

ऐसे लोगों से जुड़ना आसान है जिनके विचार और रूचियां आपसे मेल खाते हों। यदि आपको रोमांच पंसद हैं तो किसी ऐसे से जुड़ें जो कैम्पिंग में दिलचस्पी रखता हो जिससे नए स्थानों की खोज करना अधिक रोमांचक हो सके। कोई पुस्तक-प्रेमी दूसरे पुस्तक-प्रेमी से किसी उपन्यास पर ही बात करना पसंद करेगा। हालांकि हमेशा यह सही नहीं होता लेकिन कभी-कभी विपरीत सोच वाले लोग भी आकर्षित करते हैं!

सम्‍मान करने वाला हो 

ऐसे व्यक्ति को चुनें जो आपके मान-प्रतिष्ठा को हमेशा प्रतिष्ठित रखे और  डेटिंग से पहले तय कर लें कि भावनाएं दोनों ओर से समान हैं। एक दूसरे का सम्मान करना सम्बन्ध की मज़बूती के लिए बहुत आवश्यक है।

हेल्‍पफुल नेचर 

भरोसेमंद और सहयोग दे सकने वाला पार्टनर ही चुनें जिस पर आप किसी समस्या के समय सहयोग के लिए भरोसा कर सकें और जिंदगी के झंझावातों में कभी थक जाने पर जिसके कंधे पर सिर टिकाकर तब आप अपनी रूह को राहत दे सकें जब आपको और कोई सहारा न नजर आता हो। किसी ऐसे को चुनें जो आपकी समस्या को अपनी समझकर उनके समाधान सुझा सके अन्यथा दूसरी चीजों से प्रभावित होकर किसी को चुन लेने पर आपकी जिंदगी आगे चलकर दुखद हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पहली डेट पर ही पार्टनर को करना है 'इम्प्रेस', तो जान लें ये 8 डेटिंग टिप्स 

परवाह करने वाला 

आपके पार्टनर का स्वभाव बेहतर समझ और परवाह करने वाला है तो यह आपके सम्बन्ध को लम्बे  समय तक बरकरार रखने में सहायक होगा। पार्टनर ऐसा हो जो आपकी सीमाओं का ध्यान रखे, आपके कामकाज के तरीके और आपकी सोच को समझ सके वही आपके लिए सबसे बेहतर सिद्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: ये 5 चीजें जो लड़ाई के समय अपने पार्टनर से कभी नहीं कहनी चाहिए

जिममें स्थिरता हो 

स्थिरता के कारक वित्तीय, व्यक्तिगत और व्यावसायिक पहलुओं में समझे जाने चाहिए। लम्बे समय तक चलने वाले सम्बन्ध के लिये पर्याप्त आर्थिक मज़बूती ज़रूरी है। व्यक्तिगत स्थिरता का अर्थ यह है कि जीवन जीने का तरीका केन्द्रित हो न कि बोहेमियन (जिप्सियों जैसा)। व्यावसायिक स्थिरता का अर्थ बेहतर आजीविका कमाने और जीवन में व्यावसायिक लक्ष्य निर्धारित करने के प्रति गंभीरता से कार्य करना है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Dating Tips In Hindi

Read Next

रिश्तों में बहुत जरूरी है 'पर्सनल स्पेस', अक्सर ये 5 गलतियां करते हैं कपल्स

Disclaimer