पहली डेट पर ही पार्टनर को करना है 'इम्प्रेस', तो जान लें ये 8 डेटिंग टिप्स

डेट पर लड़का लड़की एक दूसरे को बेहतर तरीके समझ और जान सकते हैं। डेट एक कमाल का रूमानी अहसास होता है। खासतौर पर टीनएज के बाद की डेट तो कमाल ही होती हैं। लेकिन अक्सर अक्सर लड़कों को डेट पर जाने से पहले यह समझ नहीं आता कि वे क्या पहनें, किस तरह से व्यवहार करें, कहां बैठें व किस तरह उसे विदा करें आदि। पुरुषों को डेट संबंधी इन छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों के बारे में मालूम होना चाहिए।  
  • SHARE
  • FOLLOW
पहली डेट पर ही पार्टनर को करना है 'इम्प्रेस', तो जान लें ये 8 डेटिंग टिप्स

डेट पर लड़का लड़की एक दूसरे को बेहतर तरीके समझ और जान सकते हैं। डेट एक कमाल का रूमानी अहसास होता है। खासतौर पर टीनएज के बाद की डेट तो कमाल ही होती हैं। लेकिन अक्सर अक्सर लड़कों को डेट पर जाने से पहले यह समझ नहीं आता कि वे क्या पहनें, किस तरह से व्यवहार करें, कहां बैठें व किस तरह उसे विदा करें आदि। पुरुषों को डेट संबंधी इन छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों के बारे में मालूम होना चाहिए।  

दरवाजा खोलें

लड़कियों को जेंटलमेन खूब भाते हैं। और वैसे भी जेंटलमेन बनने में नुकसान भी क्या है। तो जब भी कहीं जाएं तो लड़की के लिए दरवाजा खोलें। उसके बैठने के लिए कुर्सी को भी व्यवस्थित करें और उसके बैठने के बाद बैठें।  

फूल लेकर जाएं

अमूमन लड़कियों को फूल पसंद होते हैं। यदि आप डेट पर जाते समय उसके लिए फूलों का महकता गुलदस्ता ले जाएंगें तो लड़की पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह आपसे खुश हो जाएगी। खूबसूरत फूल डेट की बेहतर शुरुआत करने में मददगार होते हैं। 

मोबाइल साइलेंट मोड पर रखें

पहली डेट पर यदि आपका मोबाइल बार-बार बजता रहेगा तो इससे आप दोनो ही परेशान होंगे। तो बेहतर होगा कि मोबाइल साइलेंट मोड पर रखें। हां यदि कोई बेहद जरुरी कॉल है और लेना जरुरी है तो उसे बता कर जल्द कॉल समाप्त करें। 

उसके बारे में बाद और तारीफ करें

अगर आपको मिलने के बाद उसकी कोई बात अच्‍छी लगे तो उसे इस बार में बताएं, उसे ये अहसास कराने में देर न करें कि उसकी क्या अच्छाई आपको प्रभावित कर गई है। इससे वह खुश हो जाएगी और दुबारा आपसे मिलने को कहेगी। 

समय का रखें खयाल

ध्यान रहे कि आप तय समय पर पहुंच जाएं, अपनी डेट को बिल्‍कुल भी इंतजार ना करवाएं। लड़कियों को इंतजार कराने में तो कई समस्या नहीं होती लेकिन यदि उन्हें इंतजार करना पड़े को उनका परा चड़ जाता है। साथ ही लेट होने पर आपका फर्स्‍ट डेट पर ही इंप्रेशन गलत पडे़गा, हालांकि यह बात दोनों तरफ लागू होती है।

अच्छे से तैयार हों

हर लड़की अपने बॉयफ्रेंड को हैंडसम लुक में देखना चाहती है। वो चाहती है कि जब आप उसके साथ डेट पर हों तो हैंडसम दिखें। आपसे भीमी-भीमी खुशबू आए, आपको लड़कियां देखें, लेकिन आप सिर्फ उसे देखें।  

इसे भी पढ़ें: पार्टनर पर ज्यादा निर्भर रहना है कोडिपेंडेंट रिलेशनशिप के लक्षण, बहुत खतरनाक हैं इसके नुकसान 

कुछ नया हो जाए

डेट के लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव करें जो न तो ज्यादा सूनसान हो और न ही भीड़-भाड़ वाली। किसी ऐसी जगह जाएं जो लड़कियों को पसंद हो। यदिआप उसे किसी ऐसी जगह ले जाएं जो उसने पहले न देखी हो तो और भी अच्छा होता है। 

इसे भी पढ़ें: तलाक या ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ये बॉलीवुड स्टार, जानें क्या है इसका सीक्रेट

ड्रिंक ना करें

आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो याद रखिये कि ड्रिंक बिल्कुल न करें, और न ही उसे ऑफर करें, क्योंकि पहली डेट पर ही ड्रिंक करने से आपकी छवि खराब हो सकती है। साथ ही पहली डेट पर इंटेंस बाते भी न करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Dating tips In Hindi

Read Next

किसी इंसान की ये 6 बातें बताती हैं कि उसे है आपसे प्यार, देर होने से पहले समझें इशारा

Disclaimer