भारत में सुबह की शुरुआत और शाम की चर्चा चाय की चुस्की के साथ ही होती है। चाय आज हमारी लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुका है। रिफ्रेशिंग होने के साथ ही एक अच्छी चाय आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है। हालांकि, आजकल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कई लोग चाय छोड़ने या कम करने की बात करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी चाय के बारे में बताएंगे जो कई आयुर्वेदिक हर्ब्स से मिलकर बनी है और इम्यूनिटी बढ़ाने, स्फूर्ति जगाने और तनाव कम करने में बेहद लाभदायक है।
चाय, लगभग हर भारतीय का पसंदीदा ड्रिंक है और अगर आपका पसंदीदा ड्रिंक हेल्दी भी हो तो इसे पीने का मजा और भी बढ़ जाता है। लेकिन सवाल ये है कि अपनी चाय को हेल्दी कैसे बनाया जाए? किसी भी चीज़ को हेल्दी बनाने के लिए उसमें हेल्दी इंग्रीडिएंट्स को सही क्वालिटी व क्वांटिटी में शामिल करना होता है। लेकिन स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी का अभाव व मार्केट में उपलब्ध कई भ्रामक उत्पादों के बीच सही गुणवत्ता की चाय का चयन करना बेहद मुश्किल है।
सालों से अपनी गुणवत्ता और भारतीय बाजार में अपने विश्वास के लिए जाना जाने वाला ब्राण्ड डाबर आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है Dabur Vedic Tea के रूप में। यह चाय रियल आयुर्वेदिक हर्ब्स से बनी है, साथ ही इसका स्वाद आपके रोज की चाय जैसा लाजवाब है। यह ताज़गी का एहसास देता है, स्फूर्ति जगाता है, तनाव को दूर करता है और इम्यूनिटी को बढ़ाता है।
इस प्रीमियम चाय में असम, नीलगिरि और दार्जिलिंग के बगानों की चुनिंदा पत्तियां हैं, जो इसे लाजवाब स्वाद देती हैं। इसमें तुलसी, अदरक, अश्वगंधा, मुलेठी जैसी 30 + रियल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं, जो इस चाय को सेहत से भरपूर बनाती हैं। इन जड़ी-बूटियों के कई फायदे हैं। जैसे अश्वगंधा दिनभर के तनाव को दूर करती है, विदारी और दालचीनी शरीर को पूरे दिन उर्जा प्रदान करती हैं, मुलेठी रेस्पिरेटरी हेल्थ को बूस्ट करती है, शुण्ठी (अदरक) इम्यूनिटी को बढ़ाती है और शतावरी एसिडिटी से बचने में मदद करती है। खास बात यह है कि ये चाय, गहन रिसर्च और टी एक्सपर्ट्स की निगरानी में तैयार की जाती है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हमें बीमारियों से दूर रखेंगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज लोग हर तरह के आहार पर अपनी जानकारी बढ़ा रहे हैं और अपने आहार में बदलाव कर रहे हैं। आज लोग हर चीज़ खाना चाहते हैं, पर स्वाद और सेहत के मिश्रण के साथ। Dabur Vedic Tea को भी इसी सोच के साथ बनाया गया है, जो देती है “आपकी चाय का वही स्वाद, अब सेहत के साथ।"
तो आज ही ट्राई करें “Dabur Vedic Tea”-
Flipkart से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें