भारत में सालों से जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल विभिन्न रोगों के उपचार में किया जाता रहा है। इसके अंदर मौजूद प्राकृतिक गुण न केवल रोग के लक्षणों को दूर करते हैं, बल्कि मूल कारणों का भी सामना करते हैं। प्राकृतिक होने की वजह से ये जड़ी-बूटियां एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती हैं।
आज हर कोई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के महत्व को समझ रहा है और उसे अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहा है। आज व्यक्ति के लिए दवाईयों से लेकर खाने-पीने की चीजों और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में हर्बल महत्वपूर्ण हो चुका है, क्योंकि ये असरदार होने के साथ-साथ प्राकृतिक तरीके से बॉडी और माइंड को हील कर करता है, यह सुरक्षित है और कीमत में भी कम है।
बात खाने-पीने की चीजों में जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल की हो तो हर्बल चाय भारतीयों में काफी लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि लोग अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और ऐसे उत्पाद का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं, जो उनकी बॉडी को फायदा दे। Dabur Vedic Tea एक ऐसा ही हर्बल चाय है। आइए इसके फायदों की बात करते हैं।
Dabur Vedic Tea असम, नीलगिरी और दार्जिलिंग से लायी गयी प्रीमियम चाय की पत्तियों और 30 से ज्यादा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का शानदार मेल है। 130 सालों से ज्यादा आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाला डाबर कंपनी और इसके चाय विशेषज्ञों की टीम ने इस शानदार चाय को तैयार किया है।
इस चाय की खास बात है कि यह आपको स्वाद, अरोमा और कलर में एक शानदार अनुभव प्रदान करती है। इसमें तुलसी, अदरक, इलायची, मुलेठी, अश्वगंधा और कई अन्य आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां शामिल हैं, जो न सिर्फ आपके स्वाद को बढ़ाती हैं, बल्कि आपको तीन प्रमुख स्वास्थ्य फायदे भी प्रदान करती हैं। ये फायदे हैं- स्फूर्ति प्रदान करना, तनाव को दूर करना और इम्यूनिटी बढ़ाना।
दरअसल, इसमें अश्वगंधा दिनभर के तनाव को दूर करती है, विदारी और दालचीनी शरीर को पूरे दिन उर्जा प्रदान करती हैं, मुलेठी रेस्पिरेटरी हेल्थ को बूस्ट करती है, शुण्ठी (अदरक) इम्यूनिटी को बढ़ाती है और शतावरी एसिडिटी से बचने में मदद करती है। इस तरह यह चाय, गहन रिसर्च और टी एक्सपर्ट्स की निगरानी में तैयार की जाती है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव जीवन का हिस्सा बन चुका है। इसके अलावा खानपान का ध्यान न देना और नींद की कमी की वजह से शरीर की इंम्यूनिटी भी गिर रही है। ऐसे में आपको अपने शरीर पर पूरा ध्यान देना चाहिए। आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, नींद पूरा लें, साथ ही अपने आहार में उन चीजों को शामिल करें जो आपको बीमारियों से दूर रखे और इम्यूनिटी को बढ़ाए। Dabur Vedic Tea आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह एक हर्बल चाय है जो कई जड़ी-बूटियों को मिलाकर बना है, जिससे आपकी बॉडी और माइंड हील होगी। तो आज ही ट्राई करें “Dabur Vedic Tea”
Flipkart से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
This article is written by Brand Desk.
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version