कोविड का नया वेरिएंट BA.2.86 अन्य वेरिएंट से कम संक्रामक, लैब टेस्ट में चला पता

BA.2.86 वेरिएंट इम्यून सिस्टम को भी कम प्रभावित करता है। लेकिन फिर भी इस वेरिएंट को लेकर सतर्क होने की जरूरत है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोविड का नया वेरिएंट BA.2.86 अन्य वेरिएंट से कम संक्रामक, लैब टेस्ट में चला पता


कोविड के नए वेरिएंट BA.2.86 या पिरोला के आने के बाद से ही लोगों के मन में इसका डर बैठ गया था। इसे भी कोविड और ओमिक्रोन के अन्य वेरिएंट की तरह ही खतरनाक और अधिक संक्रामक माना जा रहा था। लेकिन हाल में अमेरिका की एक प्रयोगशाला में हुए टेस्ट के बाद से यह पता चला है कि BA.2.86 या पिरोला कम संक्रामक और इम्यून सिस्टम के लिए कम खतरनाक साबित होता है। यह वेरिएंट इम्यून सिस्टम को भी कम प्रभावित करता है। लेकिन फिर भी इस वेरिएंट को लेकर सतर्क होने की जरूरत है। 

इम्यून सिस्टम के लिए कम नुकसानदायक 

यह वेरिएंट इम्यून सिस्टम के लिए कम नुकसानदायक होता है। प्रयोगशाला में हुए टेस्ट के मुताबिक इस वेरिएंट द्वारा संक्रमित होने के बाद हमारा इम्यून सिस्टम आसानी से इस वेरिएंट से लड़ सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक हमारी प्रतिरक्षा प्रणालि इस वैरिएंट को आसानी से पहचान सकती हैं साथ ही इससे लड़ भी सकती है। 

इसे भी पढ़ें - कोरोना के इलाज के बाद बच्चे की भूरी आंखें अचानक हो गईं नीली, डॉक्टर्स भी हैं हैरान

BA.2.86 के लक्षण- BA.2.86 Symptoms in Hindi

पिरोला वेरिएंट से संक्रमित होने पर आपको शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। इनमें शामिल हैं- 

  • डायरिया
  • बुखार 
  • कंजेक्टिवाइटिस या आंखों का लाल होना
  • त्वचा पर चकत्ते
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द और थकान
  • सूंघने की क्षमता 
  • मुंह के स्वाद में बदलाव होना
  • कफ बनना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • शरीर में थकान 
  • गला सूखना 
  • अगर आपको भी शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो बिना देरी किए चिकित्सक की सलाह लें। 
newvariant

इन देशों में मिल चुके हैं इस वेरिएंट के मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिरोला वेरिएंट के मामले कई देशों में मिल चुके हैं। इनमें शामिल हैं-

  • इजराइल
  • डेनमार्क
  • दक्षिण अफ्रीका 
  • स्विट्जरलैंड 
  • अमेरिका
  • ब्रिटेन 
  • कनाडा

भले ही यह वेरिएंट कम संक्रामक है, लेकिन फिर भी आपको इसके लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इस वेरिएंट के लक्षण महसूस होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। 

 

 

Read Next

ग्लोबल 20 सम्मेलन और डाबर: आयुर्वेद जगत में एक महत्वपूर्ण योगदान

Disclaimer