Covid Cases: महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा है कोविड 19 का नया सब-वैरिएंट KP.2, 91 मरीजों की हुई पुष्टि

हाल ही में महाराष्ट्र में कोविड 19 के सब-वेरिएंट KP.2 के 91 मरीजों की पुष्टि की गई है। KP.2 कोविड के हाल ही में मिले (FLiRT) वेरिएंट का ही एक प्रकार है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Covid Cases: महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा है कोविड 19 का नया सब-वैरिएंट KP.2, 91 मरीजों की हुई पुष्टि


कोविड 19 के मामले अभी तक पूरी तरह से थमे नहीं है कि ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके नए वेरिएंट्स की पुष्टि की जा रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में कोविड 19 के सब-वेरिएंट KP.2 के 91 मरीजों की पुष्टि की गई है। KP.2 कोविड के हाल ही में मिले (FLiRT) वेरिएंट का ही एक प्रकार है। हालांकि, इसका पता तो जनवरी में ही लग गया था, लेकिन अब यह देश के कई हिस्सों में तेजी से पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में यह मामले देखे गए हैं। 

पुणे में मिले 51 मामले 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे में 51 नए मामले और ठाणे में 20 मामलों की पुष्टि हुई है। यूएस में इसे प्रीडॉमिनेंट वेरिएंट के नाम से घोषित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के जीनोम सीक्वेंसिंग को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कार्यकर्ते के मुताबिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद यह मामले गंभीर होते हुए नहीं देखे गए हैं। महाराष्ट्र में मार्च में कोविड के 250 नए मामले देखे गए थे। पुणे और ठाणे के अलावां नासिक, लातूर और सोलापुर आदि में भी इन मामलों की पुष्टि हुई है। 

यूएस में तेजी से बढ़े मामले 

यूएस में कोविड 19 के नए सब वेरिएंट KP.2 के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। यूएस की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक यूएस में मिलने वाले कोविड के मामलों में 28 प्रतिशत मामले केपी.2 वेरिएंट के हैं। हालांकि, यह वेरिएंट अभी तक इतना गंभीर नहीं हुआ है कि इसके चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा हो। इस वेरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। 

इसे भी पढ़ें - कोविड वैक्सीन को लेकर एस्ट्राजेनेका का खुलासा, कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक?

नए वेरिएंट के लक्षण 

  • कोविड 19 के नए वेरिएंट केपी. 2 के लक्षण इसका पिछले वेरिएंट्स से मिलते-जुलते हैं। 
  • इस वेरिएंट की चपेट में आने से आपको शरीर में दर्द , बुखार और गले में खराश देखने को मिल सकती है। 
  • ऐसी स्थिति में नाक बहना और कंजेशन होने जैसी समस्या हो सकती है। 
  • ऐसे में आपको सांस लेने में कठिनाई होने के साथ ही साथ थकावट महसूस हो सकती है। 

Read Next

अब कार भी बन सकती है कैंसर का कारण, गाड़ियों में मिले कैंसर कारक केमिकल, स्टडी में दावा

Disclaimer