गर्मी में अपनी स्किन टाइप के अनुसार लगाएं फेस पैक, कॉस्मेटोलॉजिस्ट से जानें कैसे बनाएं अपने लिए फेस पैक

चिलचिलाती धूप में चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है। यहां बताए गए फेस पैक्स का इस्तेमाल आप गर्मी में अपनी स्किन टाइप के अनुसार कर सकती हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 28, 2021 12:30 IST
गर्मी में अपनी स्किन टाइप के अनुसार लगाएं फेस पैक, कॉस्मेटोलॉजिस्ट से जानें कैसे बनाएं अपने लिए फेस पैक

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

गर्मी में त्वचा ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। इस मौसम में स्किन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धूप, गर्मी और पसीने का स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। स्किन पर टैनिंग, रैशेज, स्किन बर्न और मुहांसे होने लगते हैं। ऐसे में स्किन की प्रॉपर केयर करना जरूरी हो जाता है। सही देखभाल से स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है। इस मौसम में आप अपने स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाती हैं, लेकिन फिर भी स्किन डल और बेजान नजर आती है। अपनी स्किन को धूप से लड़ने के लिए तैयार करना चाहती हैं, तो घर पर बने समर फेस पैक का इस्तेमाल करें। ये समर फेस पैक झुलसती गर्मी में आपकी स्किन के लिए शील्ड का काम करेंगे। सेलिब्रिटी कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मोनिका कपूर से जानिए अपने स्किन के लिए समर फेस पैक।

facepack for sensitive skin

1. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए समर फेस पैक (Summer face pack for combination skin)

अगर आपकी मिली-जुली त्वचा यानी कॉम्बिनेशन स्किन हैं, तो स्किन की केयर करना बहुत जरूरी होता है। ऐसी स्किन ऑयली और ड्राय स्किन से मिलकर बनी होती हैं। इसमें स्किन का कुछ हिस्सा ड्राय और कुछ हिस्सा ऑयली होता है। ऐसी स्किन का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल होता है।

आवश्यक सामग्री (Necessary ingredients)

  • दही (Curd) : 1 चम्मच
  • नींबू का रस (Lemon juice) : 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) :1 चम्मच
  • हल्दी (Turmeric) : 1/2 चम्मच

ऐसे बनाएं और लगाएं (Make and apply as)

  • कॉम्बिनेशन स्किन फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले दही, नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें।
  • 20 से 25 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

यह कैसे मदद करेगा? (How will it help)

दही और मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक देती हैं। यह स्किन की ड्रायनेस को खत्म करके स्किन को मॉयश्चराइज करता है। नींबू और हल्दी में एंटी बैक्टीरियल (Anti bacterial) गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने (Acne) से लड़ने में मदद करता है। यह फेस पैक सूर्य की किरणों (Sun’s rays) से भी हमारी स्किन को सेफ रखता है।

2. ड्राय स्किन के लिए समर फेस पैक (Summer face pack for dry skin)

facepack for dry skin

ड्राय स्किन वालों की स्किन हमेशा डल नजर आती हैं। इनके चेहरे पर रूखापन नजर आता है। ऐसी स्किन चमकहीन होती है और इसमें खिंचाव सा नजर आता है।

आवश्यक सामग्री (Necessary ingredients)

  • केला(Banana) : 1 केला
  • शहद (Honey) : 1 चम्मच शहद
  • ओट पाउडर (Oat powder) : 2 चम्मच ओट पाउडर

ऐसे बनाएं और लगाएं (Make and apply as)

  • ड्राय स्किन के लिए समर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मैश कर लें।
  • अब इसमें शहद और ओट का पाउडर मिलाकर एक समर फेस पैक तैयार कर लें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

ऐसे मदद करेगा फेस पैक (How will it help)

ड्राय स्किन के लिए यह समर फेस पैक बेहद फायदेमंद है। इसे लगाने के बाद स्किन काफी ग्लो करने लगती है। केला चेहरे की ड्रायनेस को खत्म करता है और शहद स्किन को मॉयश्चराइज करता है और ओट स्किन को ग्लोइंग बनाता है। बेहतर रिजल्ट के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।

इसे भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या से पाएं छुटकारा, जानिएं इस्तेमाल करने का तरीका

3. सेंसिटिव स्किन के लिए समर फेस पैक (Summer face pack for sensitive skin)

sensitive skin facepack

सभी स्किन टाइप में से सबसे ज्यादा परेशान सेंसिटिव स्किन वाले लोग रहते हैं। इन्हें अपनी स्किन ही अधिक केयर करनी होती है। ऐसी स्किन मे खुजली (Itching) और लालिमा सी रहती हैं। ऐसी स्किन वाली महिलाएं किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल हमेशा सोच-समझकर ही करती हैं। क्योंकि कई बार उन्हें स्किन रिएक्शन का भी सामना करना पड़ता है।

आवश्यक सामग्री (Necessary ingredients)

  • दही (Curd) : 1 चम्मच
  • बेसन (Gram flour) : 1 चम्मच
  • हल्दी (Turmeric) : 1 चम्मच
  • एलोवेरा जैल (Aloe vera gel) : 1 चम्मच
  • शहद (Honey) : 1 चम्मच

ऐसे बनाएं और लगाएं (Make and apply as)

  • सेंसिटिव स्किन के लिए समर फेस पैक बनने के लिए सबसे पहले इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट बाद चेहरे और गर्दन को गुनगुने पानी से धो दें।
  • आप चाहें तो इसके बाद आईस क्यूब भी लगा सकती हैं।

ऐसे करेगा फायदा (How will it help)

दही और एलोवेरा जैल स्किन को गर्मी और धूप से बचाता है। बेसन स्किन को व्हाइटिनिंग (Whitening) है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल (Anti bacterial) और एंटीबायोटिक (Antibiotic) गुण होते हैं, जो स्किन को रिंकल्स और इंफेक्शन से बचाता है। शहद त्वचा को मॉयश्चराइज करता है। यह फेस पैक सेसिंटिव स्किन वालों के लिए काफी लाभकारी है।

इसे भी पढ़ें- रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण भी हो सकती है स्किन पर रैशेज की समस्या, जानें इसका कारण और इलाज

4. ऑयली स्किन के लिए समर फेस पैक (Summer face pack for oily skin)

ऑयली स्किन वालों की स्किन पर हमेशा एक्सट्रा ऑयल नजर आता है। उनकी स्किन चिपचिपी सी रहती है। एक्सट्रा ऑयल की वजह से स्किन पर कील-मुंहासे बहुत जल्दी हो जाते हैं।

आवश्यक सामग्री (Necessary ingredients)

  • चंदन पाउडर (sandalwood Powder) : 1 चम्मच
  • कच्चा दूध (Raw milk) : 1 चम्मच
  • हल्दी (Turmeric) : 1/2 चम्मच
  • नींबू का रस (lemon juice) : 1 चम्मच

ऐसे बनाएं और लगाएं (Make and apply as)

  • ऑयली स्किन के लिए समर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चंदन पाउडर, हल्दी और दूध को अच्छे से मिला लें। अब इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट बाद चेहरे और गर्दन को गुनगुने पानी से धो दें।

कैसे करेगा फायदा (How will it help)

यह सभी सामग्री ऑयली स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। चंदन पाउडर स्किन को ठंडक पहुंचाता है और गर्मी से बचाता है। नींबू स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है। दूध स्किन को मॉयश्चराइज करता है और हल्दी त्वचा पर किसी तरह के रैशेज और पिंपल्स नहीं होने देता। यह फेस पैक एक्सट्रा ऑयल को निकालने में मदद करता है। आप भी इन समर फेस पैक्स का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को धूप और गर्मी से बचा सकती हैं।

फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन की अच्छे से पहचान कर लें। अगर आप अपनी स्किन टाइप को नहीं समझ पा रही हैं, तो एक बार एक्सपर्ट से मिलकर अपनी स्किन टाइप पता कर लें। स्किन टाइप के अकॉर्डिंग फेस पैक इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा मिलेगा। 

Read more on Skin Care in Hindi 

Disclaimer