एलोवेरा टोनर और स्क्रब को घर में बनाएं और यूज करें, जानें कैसे

एलोवेरा से अपनी त्वचा को निखारना बेहद आसान और सुरक्षित है। इसलिए आज हम आपको स्किन को चमकदार, बेदाग और हेल्दी बनाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं।

Rashmi Upadhyay
Written by: Rashmi UpadhyayUpdated at: Jan 31, 2017 11:19 IST
एलोवेरा टोनर और स्क्रब को घर में बनाएं और यूज करें, जानें कैसे

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के चलते हमारा चेहरा हमेशा मुरझाया हुआ रहता है। जिसे हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए हम ना जानें कितने जतन करते हैं। बावजूद इसके या तो कैमिकल प्रॉडक्ट हमारी स्किन पर रिएक्शन कर जाते हैं और या हमारी स्किन पर कोई असर ही नहीं होता है। अपनी त्वचा को निखारने के लिए आपको मार्किट में हजारों फेस स्क्रब और टोनर मिल जाएंगे। जो बहुत महंगे और कैमिकल युक्त हो सकते हैं। लेकिन एलोवेरा से अपनी त्वचा का निखारना बेहद आसान और सुरक्षित है। इसलिए आज हम आपको स्किन को चमकदार, बेदाग और हेल्दी बनाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं। जिसका नाम है एलोवेरा। जी हां, आज हम आपको ऐलोवीरा के ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिनके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे।

इसे भी पढ़ें, ऑयली स्किन के लिए घर में टोनर बनाने के टिप्‍स


alovera

प्राकृतिक एंव घरेलू उपचार में एलोवेरा स्क्रब और टोनर एक ऐसी औषधि है, जिससे त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने के साथ ही निखारा भी जा सकता है। एलोवेरा में एमीनो एसिड और 12 विटामिन्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो शरीर में खून की कमी को दूर करता है और शरीर की अंदरूनी सफाई कर हमारे शरीर एंव त्वचा को रोगाणु रहित बनाता है। हमें अपनी स्किन को ग्लोइंग और नेचुरल बनाने के लिए मुख्यत तीन चीजों की जरूरत होती है। क्लीन्जिंग, स्क्रब और स्किन टोनर।

एलोवेरा से क्लीन्जिंग करना बेहद आसान है। सबसे पहले आप अपने चेहरे को किसी फेसवॉश से अच्छी तरह साफ कर लें। उसके बाद एलोवेरा का एक मध्यम आकार का टुकड़ा लें। अब इसके किनारों से कांटों को और ऊपरी परत को हटा लें। अब एलोवेरा के गुदे पर थोड़ा सा चावल का आटा या चीनी डाल कर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। बीच बीच में एलोवेरा में छेद करते रहें ताकि उसका रस आपके चेहरे पर लगे। क्लीन्जिंग करने के बाद चेहरा टीश्यू या फिर गीली कॉटन से साफ कर लें। पहली बार में ही फर्क आपके सामने होगा।

इसे भी पढ़ें, एक्‍ने के लिए खुद से कैसे बनायें एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल ओवरनाइट क्रीम

एलोवेरा से टोनर बनाना भी बहुत आसान है। एलोवेरा का गुदा एक छोटे डिब्बे में रखें। अब इसमें थोड़ी मात्रा गुलाब जल और मिनिरल वाटर की डालें। इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपका स्किन टोनर तैयार है। मुंह धोने के बाद कॉटन में थोड़ा सा टोनर लें और अपने चेहर पर अप्लाई करें। ये टोनर आपकी त्वचा के अंदर तक जाता है और आपकी त्वचा को सुन्दर बनाता है। एलोवेरा के ये घरेलू उत्पाद आपकी स्किन से एक्ने और दाग धब्बों की समस्या को भी दूर करते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image source- google

Read More Articles On Home Remedies In Hindi


Disclaimer