Covid 19: बीते 24 घंटों में देश में मिले 1 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना के मामले, ओमिक्रोन से हुई दूसरी मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा मामले आये हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Covid 19: बीते 24 घंटों में देश में मिले 1 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना के मामले, ओमिक्रोन से हुई दूसरी मौत

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। रोजाना आ रहे मामले देश में तीसरी लहर का संकेत दे रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 302 लोगों की मौत भी हुई है। देश में 214 दिनों के बाद ये बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कोरोना के 1 लाख से ऊपर नए मामलों के दर्ज होने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,52,26,386 हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 30,836 लोगों के ठीक होने की खबर है और देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 3,71,363 हो गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गयी है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। ओमिक्रोन के कुल मामले 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 3007 हो गए हैं।

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट से दूसरी मौत (Omicron Variant Death In India)

Coronavirus-Omicron-India-Global-Update

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को आगाह किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। भले ही ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण मरीजों में हल्के दिख रहे हैं लेकिन इसके मामले बढ़ने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है। देश में कोरोना वायरस के भारी संख्या में नए मामले आने के साथ ही ओमिक्रोन का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 3007 हो गए हैं।इसमें महाराष्ट्र (876) और दिल्ली (465) में सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से दूसरे मरीज की पुष्टि हुई है। ओड़िसा में एक 50 वर्षीय महिला की ओमिक्रोन संक्रमण के चलते मौत हुई है इससे पहले राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रोन के संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत दर्ज हुई थी।

इसे भी पढ़ें : Covid Vaccination: क्या बच्चों को लगाई जा रही एक्सपायर हो चुकी Covid वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति (Coronavirus Cases In Delhi)

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 15,097 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस की संक्रमण दर अब 15.34 फीसदी हो गयी है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में इससे पहले पिछले साल 8 मई को कोरोना के सबसे ज्यादा 17,364 मामले दर्ज किये गए थे। जिसके बाद अब तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नाईट कर्फ्यू के साथ-साथ कई चीजों पर पाबंदी लगाई गयी है। इसके अलावा दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया है जो आज रात 10 बजे से लागू होगा, यह वीकेंड कर्फ्यू सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस संक्रमण गंभीर स्थिति में है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 876 हो गए हैं। 

दुनिया में कोरोना संक्रमण की स्थिति (Coronavirus Cases Global Update)

कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से दुनियाभर के कई देशों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 25 लाख 76 हजार 874 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अमेरिका में ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 7 लाख 4 हजार 661 लोगों के संक्रमित होने की खबर है। अमेरिका के बाद फ्रांस की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार 252 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरे स्थान पर ब्रिटेन में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर हो चुकी है। ब्रिटेन में ओमिक्रोन के 1 लाख से ज्यादा मरीज दर्ज किये गए हैं। 

(all image source - freepik.com)

Read Next

कोरोना का कहर: 24 घंटे में देश में आये 90,928 नए मामले, ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या पहुंची 2,630

Disclaimer