देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आये 3,377 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,377 नए मामले और 60 मौतें दर्ज की गयी हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आये 3,377 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच देश के कई राज्यों में एक बार फिर से पाबंदियां लगाई गईं हैं। रोजाना सामने आ रहे नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद सरकार भी अलर्ट पर है। गुरुवार की तुलना में आज सामने आये कोरोना के मामले लगभग 3 प्रतिशत ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,377 नए मामले सामने आये हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में सामने आये नए मामलों के बाद देश में कोरोना से कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर  4,30,72,176 हो गयी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के चलते 60 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गयी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी बढ़कर 17 हजार से अधिक हो गये हैं। आइये जानते हैं देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले (Coronavirus Omicron Cases in Delhi in Hindi)

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में देश की राजधानी दिल्ली के हालात बेहद खराब हो रहे हैं। दिल्ली में रोजाना सामने आ रहे कोरोना के मामले चौंकाने वाले हैं। लगातार 7 दिनों से राजधानी दिल्ली में रोजाना 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,490 नए मामले सामने आये हैं और इस दौरान संक्रमण की वजह से 2 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि भले ही दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हों लेकिन स्थिति अभी गंभीर नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की तरफ से संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हों लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सार्वजानिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज पात्र लोगों को फ्री में लगाने का फैसला भी लिया गया है।

Coronavirus-Omicron-Cases

इसे भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन की तीसरी (बूस्टर) डोज लगवाने से पहले और बाद में जरूर रखें इन बातों का ध्यान

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले चौथी लहर की आहत दे रहे हैं। देश में चौथी लहर के खतरे के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक की। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अलावा गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा कि मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यों को सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्रियों से जांच, इलाज और जरूरी कदम उठाने पर जोर देने को कहा। प्रधानमंत्री ने यूरोपीय देशों का हवाला देते हुए कहा कि यह तय है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

देश में लगातार चल रहा टीकाकरण अभियान (Vaccinenation Drive in India)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को कंट्रोल में करने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 188.65 करोड़ वैक्सीन  की डोज लोगो को दी गयी है। इसके सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 22,80,743 डोज लोगों को लगाई गयी है। देश में जहां 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये हैं वहीं पर इसी दौरान 2,496 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण की जांच भी देश में तेजी से की जा रही है पिछले 24 घंटों के अंदर 4,73,635 सैंपल की जांच की गयी है।

(All Image Source - Freepik.com)

 

Read Next

बीते 24 घंटे में 18 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले, बढ़ते संक्रमण के बीच आज पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक

Disclaimer