चीन के वुहान से 6 महीने पहला निकला कोरोना वायरस आज दुनिया के 200 देशों में फैलकर 50 लाख लोगों से ज्यादा को संक्रमित कर चुका है। दुनियाभर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 50 लाख 88 हजार तक पहुंच गई है। दुनिया की सबसे बड़ी महामारी का रूप ले चुका ये वायरस अब तक 3 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। हालांकि इसी बीच लगभग 20 लाख लोगों को ठीक भी किया जा चुका है मगर वायरस का बढ़ना लगातार जारी है। अकेले अमेरिका में ही कोरोना वायरस के लगभग 16 लाख संक्रमित मरीज हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 94 हजार तक पहुंच गया है।
भारत दुनिया का 11वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश
दुनिया को देखते हुए भारत की स्थिति भी कुछ बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है। बीते सप्ताह प्रतिदिन 5000 से ज्यादा नए मरीजों के सामने आने से सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में 5609 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद 21 मई, गुरूवार को भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1,12,359 तक पहुंच गई है। भारत ने अब तक कुल 45,300 मरीजों को ठीक कर लिया है और 3435 लगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन खोलकर भी कैसे होगा कोरोना वायरस खत्म? वैज्ञानिकों ने सुझाया 50 दिन बंद, 30 दिन छूट का नया मॉडल
महाराष्ट्र में नहीं थम रहा है कोरोना वायरस का कहर
भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई है। अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 39,297 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2161 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। गुजरात में भी कल 743 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13,191 तक पहुंच गई है।
तमिलनाडु बन रहा है कोरोना वायरस का नया केंद्र
महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब तमिलनाडु भी कोरोना वायरस का नया केंद्र बनता हुआ नजर आ रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मरीज तमिलनाडु से ही सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 743 नए मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 13191 हो गई है। हालांकि तमिलनाडु में मरीज ठीक भी तेजी से हो रहे हैं। सिर्फ बुधवार को ही 987 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अब तक इस राज्य में कोरोना वायरस के कारण सिर्फ 87 मौत दर्ज हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस वैक्सीन के पहले ह्यूमन ट्रायल में मिले बेहतर परिणाम, साल के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद जगी
दिल्ली और यूपी का क्या है हाल?
दिल्ली में भी कोरोना वायरस अपने पांव तेजी से फैलाता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 534 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 11,088 हो गई है। वहीं यूपी में पहले कोरोना वायरस का कहर थोड़ा थमा हुआ दिख रहा था। मगर मजदूरों की घर वापसी के बाद अब गांवो में संक्रमण के मामले सामने लगे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 249 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 5,175 हो गई है।
चीन में दोबारा उभर रहा है पहले से अधिक खतरनाक कोरोना वायरस
कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि चीन में कोरोना वायरस को खत्म कर लिया गया है। लेकिन चीन में अब जो भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं वो एसिम्पोमैटिक यानी बिना लक्षणों वाले हैं। कल भी चीन में 33 नए कोरोना के मरीज सामने आए, जिनमें से 31 मरीज एसिम्पोमैटिक मरीज हैं। इसी सब को देखते हुए चीन ने वुहान शहर में रहने वाले 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट करने की घोषणा की है, जिससे कि ये वायरस दोबारा अटैक न कर सके।
Read More Articles on Health News in Hindi