कोरोना से 38 की मौत, नए मामले 10 हजार के पार, जानें कब थमेगा खतरा

Covid Cases Update in India: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, बीते 24 घंटे में 10, 542 नए मामले आए हैं और 38 लोगों की मौत भी हुई है।

 
Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 19, 2023 20:29 IST
कोरोना से 38 की मौत, नए मामले 10 हजार के पार, जानें कब थमेगा खतरा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Covid Cases Update in India: देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना वायरस के 10, 542 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद देश में कोरोना से संक्रमित कुल लोगों की संख्या भी बढ़कर 4,48,45,401 हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 38 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि इस आंकड़े में 11 मौतों का बैकलॉग केरल से जोड़ा गया है। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कुल 5,31,190 लोगों की मौत हो चुकी है।

सामने आ रहे चौंकाने वाले आंकड़े

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में मार्च महीने से एक बार फिर बढ़ने शुरू हुए थे। मार्च के महीने में कोरोना वायरस के रोजाना सामने आ रहे मामले 1 से 2 हजार के बीच थे, लेकिन धीरे-धीरे ये आंकड़े 10 हजार के पार पहुंच गए हैं। मार्च में भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले भी 5 से 10 हजार के बीच थे, जो अब बढ़कर 60 हजार के पार पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी बड़ा बदलाव देखा गया है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.1 प्रतिशत है।

Covid Cases Update in India

इसे भी पढ़ें: नए वैरिएंट की वजह से बच्चों में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बच्चों को संक्रमण से कैसे बचाएं?

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति- Coronavirus Cases in Delhi

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते तीन हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में इस दौरान कोरोना के नए मामले लगभग 36 गुना बढ़े हैं। कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 5,714 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1537 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 5,791 टेस्ट किए गए हैं।

कब खत्म होगा कोरोना?- When Will Covid-19 End?

बीते 3 साल से ज्यादा समय से दुनिया कोरोना महामारी का कहर झेल रही है। महामारी विशेषज्ञ डॉ. अंशुमान कुमार कहते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अलग-अलग तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इसकी वजह से लोगों में पैनिक हो सकता है। कोई भी वायरस एक बार जब अपने एंडेमिक स्टेज में पहुंच जाता है, तो फिर इससे बचाव के लिए लोगों को हर साल वैक्सीन का शॉट लेना पड़ता है। कोरोना वायरस को लेकर भी यही कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस एंडेमिक स्टेज में पहुंच गया है। हालांकि, यह अनुमान लगाना कि कोरोना वायरस संक्रमण कब तक खत्म हो जाएगा, यह मुश्किल है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

 

Disclaimer