
Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण देश में एक बार फिर पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 9,111 नए मामले दर्ज किये गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 24 लोगों की मौत भी हुई है। बीते दिनों सामने आए आंकड़ों में मौत का आंकडा बहुत कम हुआ करता है, लेकिन इस सप्ताह में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गया है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 4.94 फीसदी हो गया है। आंकड़ों से साफ पता चलता है कि देश में रोजाना सामने आने वाले कोरोना के मामलों में मामूली कमी आई है, लेकिन हालत चिंताजनक बने हुए हैं।
कोरोना के एक्टिव मामले 60 हजार के पार- Coronavirus Active Cases in India in Hindi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 60,313 हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 6,313 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,35,772 हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 1,08,436 टेस्ट हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल महीने की शुरूआत में कोरोना के एक्टिव मामले 10 हजार से 20 हजार के बीच थे, लेकिन बीते सप्ताह में सामने आए नए मामलों के बाद कोरोना के एक्टिव मामले तेजी से बढ़े हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के वापस आने से बढ़ने लगे एंग्जायटी के मामले, जानें इससे बचने के टिप्स
दिल्ली में डरा रहा है कोरोना- Coronavirus Cases in Delhi in Hindi
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते सप्ताह में दिल्ली से सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1600 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत बनी हुई है। ये आंकड़े दिल्ली में बीते 6 महीनों से सामने आए आंकड़ों में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली सरकार भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग लगातर स्थिति की मॉनिटर कर रहा है और कोविड कंट्रोल के लिए जरूर कदम उठाए जा रहे हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ कोरोना वैक्सीन की डोज लगातार लगाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 वैक्सीन की 2,20,66,26,522 खुराक लगाई जा चुकी है। कई राज्यों से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि राज्यों के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक मौजूद नहीं है। बीते दिन देश भर में कोरोना वैक्सीन की 200 डोज ही लगाई गयी है।
(Image Courtesy: Freepik.com)