
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को देश में कोरोना के मामलों में अचानक कमी देखने को मिली थी जिसके बाद एक बार फिर बुधवार को सामने आए कोरोना के मामले बढ़ गये हैं। जून महीने के पहले सप्ताह से देश में कोरोना के रोजाना सामने आ रहे नए मामले 12 हजार के आसपास बने हुए थे। मंगलवार को यह आंकड़ा 9,923 हो गया था लेकिन बीते 24 घंटे में सामने आए आंकड़े फिर से लोगों को डरा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12, 248 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 23.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
फिर से बढ़े कोरोना के मामले, 13 मरीजों की मौत (Coronavirus Cases in India Latest Update)
बीते 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को सामने आए कोरोना के मामलों के मुकाबले आज देश में 23.4 फीसदी मामले ज्यादा आए हैं। नए मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़, 33 लाख, 31 हजार 645 हो गयी है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामले तो बढ़े हैं लेकिन मौत का आंकड़ा कम हुआ है। ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते देश में कुल 13 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते कुल 5 लाख 24 हजार 903 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: देश में नहीं थम रही कोरोना वायरस की रफ्तार, चीन से कोरोना फैलने को लेकर WHO चीफ ने कही चौंकाने वाली बात
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Covid Cases in Maharashtra)
देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन राज्य में कोरोना वायरस के कुल 3,659 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से मुंबई शहर से 1,781 मामले हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है। इसके अलावा इस दौरान 3,356 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़े (Active Covid Cases in India)
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस यानी सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 81 हजार से ज्यादा हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.19 प्रतिशत हो गए हैं। नए मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 81 हजार 687 हो गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट फिलहाल 98.60 प्रतिशत दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 9 हजार 862 है और अब तक देश में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 25 हजार, 055 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: 2 साल में 4 करोड़ भारतीय हुए 'लॉन्ग कोविड' के शिकार, इस वैरिएंट से Long Covid का ज्यादा खतरा
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक देश में कुल 196 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।
(All Image Source - jagran.com)