
Coronavirus Cases in India: भारत में बीते महीनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दो दिनों में कोरोना के एक्टिव मामले तेजी से बढ़े हैं। लेकिन राहत भरी खबर यह है कि बीते दो दिनों में कोरोना के नए मामले कम हुए हैं। इससे पहले कई एक्सपर्ट्स ने यह कहा था कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले कम होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से इस दौरान 6 हजार से ज्यादा लोग रिकवर भी हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक भले ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले बीते दिनों की तुलना में कम हुए हैं, लेकिन एक्टिव मामले बढ़कर 61,233 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत हुई है।
राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले- Covid-19 Cases in Delhi in Hindi
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च से अब तक दिल्ली में कोरोना के 36 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 32.25 प्रतिशत हो गया है। राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में अगर यही हालत रहे, तो सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: नए वैरिएंट की वजह से बच्चों में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बच्चों को संक्रमण से कैसे बचाएं?
गौरतलब हो कि देश में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में 4, केरल में 4, हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में 1-1 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गयी है।
संक्रमण से बचाव के लिए बरतें ये सावधानी- Coronavirus New Variant Prevention Tips in Hindi
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के पीछे ओमिक्रोन के नए सब वैरिएंट XBB.1.16 का हाथ है। नए वैरिएंट का संक्रमण ज्यादातर पॉजिटिव लोगों में मिल रहा है। कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट से बचाव के लिए सार्वजानिक जगहों मास्क का इस्तेमाल, साफ-सफाई और हाइजीन का उचित ध्यान और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा संक्रमण से बचाव के लिए एक्सपर्ट्स कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दे रहे हैं। बुखार, सर्दी-खांसी और फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)