Covid 19: कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, सामने आए 7,830 नए मामले, 40 हजार के पार एक्टिव केस

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, बीते 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गए हैं।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 12, 2023 16:55 IST
Covid 19: कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, सामने आए 7,830 नए मामले, 40 हजार के पार एक्टिव केस

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौथी लहर की आशंका के बीच देश में रोजाना सामने आ रहे मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 7,830 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के चलते 16 लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। नए मामलों के बाद भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गयी है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 5,676 नए मामले सामने आए थे। नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद कोरोना संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.65 फीसदी हो गया है। इसके अलावा देश में कोरोना कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गयी है। दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र समेत देश के कई बड़े राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 

राजधानी दिल्ली में भी बढ़ रहा कोरोना- Coronavirus Cases in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार के द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 980 नए मामले दर्ज किये गए हैं। यही नहीं कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में 2 मरीजों की मौत भी हुई है। नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण दर बढ़कर 25.98 प्रतिशत हो गया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल करने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर काम कर रही है। 

Coronavirus Cases in India

इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहा है कोरोना का डर, जानें महामारी से बचाव की लेटेस्ट गाइडलाइन

महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे मामले- Covid Cases in Maharashtra in Hindi

दिल्ली, यूपी के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 919 नए मामले दर्ज किये गए हैं, इसके अलावा 1 मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। महाराष्ट्र में बीते 2 दिनों में कोरोना के नए मामलों में तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र के कई शहरों में मास्क के इस्तेमाल समेत कई नए नियम लागू किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश में भी बीते 24 घंटे में 402 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के चलते 1 मरीज की मौत भी हुई है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक 220.66 करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer