देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगतार जारी है। कोरोना का नया ओमिक्रोन वैरिएंट दुनियाभर के कई देशों में खतरनाक रूप ले चुका है। हमारे देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रोजाना सामने आने वाले मामलों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में सामने आये कोरोना के मामलों में 13 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,49,394 नए मामले सामने आये हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते 1,072 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 14,35,569 हो गए हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर अब अपने आखिरी चरण में है।
दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी हुआ कम
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में दिख रहे उतार-चढ़ाव बड़ा संकेत दे रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। गुरुवार के मुकाबले आज मिले नए मामले लगभग 13 प्रतिशत कम हैं। कल देश में 1.72 लाख कोरोना के नए मामले पाए गए थे। कोरोना के मामलों में गिरावट की वजह से कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर भी कम हुई है। देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले तो कम हुए ही हैं इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर में भी कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना की वजह से होने वाली मौत की संख्या भी कम हो रही है। इसे भारत के लिए एक अच्छा संकेत भी माना जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 2,46,674 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी रेट भी घटकर 9.27 प्रतिशत हो गया है।
इसे भी पढ़ें : इन लोगों को है ओमिक्रोन का ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानें कैसे करें बचाव
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में बीते दिन 2,668 नए मामले दर्ज किये गए थे और इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 13 मरीजों की मौत भी हुई थी। सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 4.3 प्रतिशत हो गयी है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 13 जनवरी को देखे गए थे। 13 जनवरी को दिल्ली में 28,867 मामले सामने आये थे जिसके बाद से ही लगातार दिल्ली में कोरोना के मामलों का ग्राफ गिरता जा रहा है। तीसरी लहर के शुरूआती दिनों में राजधानी दिल्ली में स्थिति बेहद गंभीर हो गयी थी जिसकी वजह से सरकार ने तमाम प्रतिबंध लगा दिए थे लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गए प्रतिबंधों को हटा लिया है।
मुंबई में भी थम रही कोरोना की रफ्तार
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है लेकिन अगर हम मुंबई शहर की बात करें तो यहां पर कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। एक तरफ जहां मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नासिक जैसे शहरों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इन शहरों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 15,252 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गए हैं और बीते 24 घंटों में 75 मरीजों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटे में मुंबई शहर में 827 नए कोरोना के मामले और 7 मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में इस समय कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।
(All Image Source - Freepik.com)