रेड मीट और दूसरे प्रोसेस्‍ड मीट से कैंसर का खतरा : डब्‍ल्‍यूएचओ

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मानें तो रेड मीट के सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, अधिक जानकारी के लिए इस स्‍वास्‍थ्‍य समाचार को पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
रेड मीट और दूसरे प्रोसेस्‍ड मीट से कैंसर का खतरा : डब्‍ल्‍यूएचओ

अगर आप रेड मीट या सुअर के मांस का सेवन कर रहे हैं तो अब सावधान हो जायें, क्‍योंकि इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा है। इस बात की पुष्टि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने की। डब्‍ल्‍यूएचओ की कैंसर शोध एजेंसी ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर’ (आईएआरसी) ने रेड मीट तथा प्रोसेस्‍ड मीट के सेवन के संदर्भ में एक अध्ययन के बाद इस बात की पुष्टि की।

Cancer in Hindi

वैज्ञानिक शोध साहित्यों की विस्तृत समीक्षा के बाद 10 देशों के 22 विशेषज्ञों के समूह ने कहा कि रेड मीट का सेवन करने से कैसर का खतरा बढ़ सकता है। इसको लेकर वैज्ञानिकों को पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। ‘आईएआरसी मोनोग्राफ्स प्रोग्राम’ द्वारा इन विशेषज्ञों की बैठक बुलाई गई थी। इन विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से कोलोरेक्टल कैंसर पर प्रकाश डाला है।

पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर प्रसंस्कृत मांस को कैंसर पैदा करने वाला बताया गया है। विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि रोजाना खाए गए प्रोसेस्‍ड मीट का 50 ग्राम हिस्सा कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा 18 फीसदी तक बढ़ा देता है। यानी अब रेड मीट और दूसरे प्रोसेस्‍ड मीट से कैंसर का खतरा बढ़ता है।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

बहुत अधिक तिल हैं तो हो जायें सावधान!

Disclaimer