Face Care Tips: चेहरे को पिंपल्स , एक्ने, धूप की डलनेस, प्रदूषण और जंक फूड के कारण होने वाले साइड इफेक्ट से बचाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। चेहरे की इन बेसिक प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए कुछ लोग पार्लर जाते हैं, मार्केट में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। पार्लर में हजारों रुपये खर्च करके स्किन कुछ दिनों के लिए तो खूबसूरत बन जाती है लेकिन लंबे समय में ये सारी प्रॉब्लम फिर से आ ही जाती है। अगर आप भी चेहरे तो खूबसूरत और बेदाग बनाने की ख्वाहिश रखती हैं तो आपके मन की ये तमन्ना कोको पाउडर (cocoa powder for Skin) से पूरी हो सकती है।
कोको पाउडर में मौजूद प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, सेलेनियम, पोटेशियम और जिंक जैसे पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर चेहरे को खूबसूरत और बेदाग बनाते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर कोको पाउडर लगाने के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका।
इसे भी पढ़ेंः चाय के साथ खाएं ये 5 ग्लूटेन फ्री स्नैक्स, वजन घटाने में मिलेगी मदद
टॉप स्टोरीज़
चेहरे पर कैसे लगाएं कोको पाउडर - how to apply cocoa powder on face
आप स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए कोको पाउडर को फेस पैक और स्क्रब (Face par cocoa powder lagane ke fayde) की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। कोको पाउडर को फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दिए गए सामान की जरूरत होगी।
कोको पाउडर - 2 चम्मच
कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
दही - 2 चम्मच
नारियल दूध - अगर जरूरत पड़ी तो
कैसे बनाएं कोको पाउडर का फेस पैक - How to Make Cocoa Powder Face Pack
कोको पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में कोको पाउडर और दही को अच्छे से मिक्स करें।
इस मिश्रण में कॉफी का पाउडर डालकर मिलाएं।
अगर आपको कोको पाउडर, दही और कॉफी का मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगता है तो उसमें नारियल का दूध डालें।
इस फेस पैक में नारियल का दूध डालते वक्त ध्यान दें कि ये ज्यादा पतला न हो जाए।
आपका कोको पाउडर का फेस पैक चेहरे पर लगाने के लिए तैयार हैं।
15 से 20 मिनट के लिए इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
चेहरे की प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए आप सप्ताह में 1 बार कोको पाउडर के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Weight Loss Story: 91 Kg की लड़की ने 4 महीने में ऐसे घटाया 25 Kg वजन
चेहरे पर कोको पाउडर लगाने के फायदे - Face par cocoa powder lagane ke fayde
स्किन को ग्लोइंग बनाता है कोको पाउडर
कोको पाउडर में मौजूद पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करता है। ये चेहरे से धूप के कारण होने वाली टैनिंग, प्रदूषण के कण को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है।
एजिंग के लक्षणों को करता है कम
कोको पाउडर त्वचा से डेड स्किन हटाने और कसाव लाने में मदद करता है। जिन लोगों के चेहरे पर झुर्रियां, रिंकल्स हो गए हैं कोको पाउडर का इस्तेमाल कर इन प्रॉब्लम से राहत पाई जा सकती है।