ट्रेंड में हैं कपड़ों के ये 6 स्टाइल, बॉलीवुड सेलेब्स भी करती हैं फॉलो

फैशन हमेशा बदलता रहता है। हर साल कोई नई स्टाइल ट्रेंड के रूप में उभरती है और कई पुराने ट्रेंड्स भी नए कलेवर में नज़र आते हैं। नए ट्रेंड पर महीनों पहले डिज़ाइनर्स काम शुरू कर देते हैं ताकि स्टाइल्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन ट्रेंड से मेल खाती नज़र आएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ट्रेंड में हैं कपड़ों के ये 6 स्टाइल, बॉलीवुड सेलेब्स भी करती हैं फॉलो

फैशन हमेशा बदलता रहता है। हर साल कोई नई स्टाइल ट्रेंड के रूप में उभरती है और कई पुराने ट्रेंड्स भी नए कलेवर में नज़र आते हैं। नए ट्रेंड पर महीनों पहले डिज़ाइनर्स काम शुरू कर देते हैं ताकि स्टाइल्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन ट्रेंड से मेल खाती नज़र आएं।

 

लेयर्ड फैशन

इस प्रकार के स्टाइल स्टेटमेंट में जहां आप, जितनी चाहें कपड़ों की लेयरिंग कर सकती हैं। ब्लैक शॉट्र्स पर रेनबो स्वेटशर्ट और लेदर बूट्स पहनें। बॉयफ्रेंड जींस के साथ कॉन्ट्रास्टिंग हेक नेक स्वेटर पर मफलर की लेयरिंग करें। इस पर मेसी बन हेयर स्टाइल बनाएं।

बेल बॉटम पैंट्स विद टी

ट्राउज़र का रूप भी इस साल बदल रहा है। शिमरी बेल बॉटम पैंट के साथ वन शोल्डर टॉप कैरी कर लुक को कंप्लीट करें। लूज़ और वाइड लेग पैंट्स इन रहेगी। केमोफ्लॉज़ और एनिमल प्रिंट्स इस साल इन रहेगा।

ओवरसाइज़ शर्ट विद पेंसिल स्कर्ट

ऑफिस व फॉर्मल ड्रेस पहन रही हैं तो इस तरह की ड्रेसेज़ कैरी करें। पेंसिल स्कर्ट के साथ ओवरसाइज़्ड चेक शर्ट पर लूज़ पोनीटेल हेयर स्टाइल बलाएं। बूट्स पहनें और लुक को पूरा करें।

स्पैगिटी स्ट्रैप रफल ड्रेस

प्रिंसेज की तरह दिखने वाले आउटफिट्स हम रोज़ाना नहीं पहन सकते। इस साल भी रफल ड्रेस ट्रेंड में रहेगा। साथ ही इस साल आपको वॉर्डरोब स्पैगिटी स्ट्रैप रफल ड्रेस से भरी दिखेगी।

इसे भी पढ़ें: अच्छे और स्टाइलिश लुक के लिए पुरुष अपनाएं ड्रेसिंग के ये 5 नियम

असीमिट्रिकल नेक टी

इस साल असीमिट्रिकल लेयर्ड नेक का चलन दिखाई देगा। डेनिम जींस या मिनी स्कर्ट के साथ असीमिट्रिकल नेक टी कैरी करें। इसके साथ मिनीमल मेकअप करें। स्नीकर्स और छोटे इयररिंग पहनकर लुक को पूरा करें।

इसे भी पढ़ें: ऐसी ड्रेस से करें तौबा, हो सकता है स्किन कैंसर! 

क्रॉप टॉप विद ड्रैप्‍ड स्कर्ट

इस तरह की ड्रेसेज़ इन रहेंगी। एक्सेसरी में इस साल स्टाइलिश बैगपैक्स को जगह दी गई है। यह कई वरायटी में आपको दिखाई देंगे। इस साल फॉर्मल और इनफॉर्मल में लड़कियों का ब्लेज़र लुक हिट रहेगा। स्ट्राइप्स इस साल का हॉटेस्ट ट्रेंड रहेगा। ब्लेज़र के साथ फ्लेयर्ड पैंट्स इन रहेगी।

इस साल नैरो पैंट्स को फ्लेयर्ड पैंट रिप्लेस कर रही है। लॉन्ग मैक्सी ड्रेसेज़ और अनारकली इस साल भी इन रहेंगे, वहीं ड्रेसेज़ में बिग पॉकेट इन हैं। सीक्वेंस, लेस और नेट को सोफिस्टिकेटेड कॉम्बिनेशन माना जाता है पर नाइट पार्टीज़ में सबको आकर्षित करेगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Grooming In Hindi

Read Next

एंटी एजिंग से बचाते हैं ये आसान प्राकृतिक उपाय, चेहरा ग्लो के साथ करता है शाइन

Disclaimer