Doctor Verified

दालचीनी और ग्रीन टी का एक साथ सेवन करने से शरीर को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें तरीका

Benefits of Cinnamon and Green Tea: दालचीनी और ग्रीन टी में मौजूद गुण वजन कम करने से लेकर शरीर को बीमारियों के खतरे से बचाने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दालचीनी और ग्रीन टी का एक साथ सेवन करने से शरीर को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें तरीका


Benefits of Cinnamon and Green Tea: दालचीनी और ग्रीन टी का सेवन शरीर के लिए किसी औषधि से कम नहीं होता है। सैकड़ों सालों से दालचीनी का सेवन मसाले के रूप में किया जा रहा है। इसमें मौजूद गुण शरीर को हेल्दी और फिट रखने में मदद करते हैं। दालचीनी (Cinnamon) अपने मसालेदार स्वाद और गर्म तासीर के लिए जानी जाती है, जबकि ग्रीन टी (Green Tea) अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों का एक साथ सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है?

दालचीनी और ग्रीन टी के फायदे- Health Benefits of Cinnamon and Green Tea in Hindi

नोएडा स्थित आरोग्यं हेल्थ सेंटर के क्लीनिकल डाइटिशियन डॉ वीडी त्रिपाठी कहते हैं, "दालचीनी और ग्रीन टी में मौजूद गुण वजन कम करने से लेकर शरीर को बीमारियों के खतरे से बचाने में मदद करते हैं। इसका नियमित रूप से सुबह के समय सेवन करने से पेट और पाचन तंत्र मजबूत होता है।"

Health Benefits of Cinnamon and Green Tea in Hindi

इसे भी पढ़ें: हाई यूरिक एसिड कम करने के लिए पिएं दालचीनी का पानी, जल्दी मिलेगा फायदा

दालचीनी और ग्रीन टी का एकसाथ सेवन करने से शरीर को ये फायदे मिलते हैं-

वजन प्रबंधन (Weight Management): दालचीनी शरीर की चयापचय (metabolism) को तेज करने में मदद करती है, जिससे कैलोरी तेजी से जलती है और वजन कम करने में सहायता मिलती है। वहीं, ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन (catechin) नामक तत्व वसा (fat) को जलाने और वजन घटाने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है।

ब्लड शुगर कंट्रोल (Blood Sugar Control): दालचीनी रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करती है, जो मधुमेह के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है। ग्रीन टी भी रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में सहायक होती है।

हार्ट के लिए हेल्दी (Heart Health): दालचीनी खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करती है। साथ ही, यह रक्तचाप को भी नियंत्रित करने में सहायक होती है। ग्रीन टी में भी एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

पाचन क्रिया में सुधार (Improved Digestion): दालचीनी पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करती है। यह पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाती है। ग्रीन टी भी पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट दालचीनी खाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान

रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाए (Boosts Immunity): दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। ग्रीन टी भी अपने इम्यूनोबूस्टिंग (immunoboosting) गुणों के लिए जानी जाती है।

दर्द निवारक (Pain Relief): दालचीनी में सूजन-रोधी (anti-inflammatory) गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

त्वचा के लिए लाभदायक (Beneficial for Skin): दालचीनी और ग्रीन टी दोनों में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को मुक्त कणों (free radicals) से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। साथ ही, ये झुर्रियों और उम्र के धब्बों को भी कम करने में मदद करते हैं।

दालचीनी और ग्रीन टी का सेवन कैसे करें?- How to Consume Cinnamon and Green Tea in Hindi

दालचीनी और ग्रीन टी की चाय का सेवन नियमित रूप से करने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। इसका नियमित रूप से सुबह खाली पेट सेवन करना चाहिए। अगर किसी बीमारी या समस्या के शिकार हैं, तो इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

घर में बनाएं ये 3 एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सलाद, जानें रेसिपी और फायदे

Disclaimer