डेट हो या मीटिंग, इन 5 तरह के परफ्यूम की महक आपको बनाएगी खास

परफ्यूम आपके पहले इंपरेशन को दर्शाता है। ज्यादा परफ्यूम आपके आस-पास जोरदार महक बिखेरेगा जबकि थोड़ा सा कम रहने पर वो बात नहीं रहेगी, जो होनी चाहिए। ये पांच तरह की खुशबू आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डेट हो या मीटिंग, इन 5 तरह के परफ्यूम की महक आपको बनाएगी खास

चाहे आपकी डेट हो या कोई महत्वपूर्ण मीटिंग या फिर खुद को आइने के सामने खड़े होकर किसी विशेष मौके के लिए तैयार करना हो आपकी उपस्थिति दूसरों से थोड़ी अलग होनी चाहिए। कपड़े आकर्षक हो, बाल सही से बने हुए हो और साथ ही हाथ में घड़ी, पैर में जूते आपकी पर्सेनैलिटी में चार चांद लगाते हैं। लेकिन जब बात परफ्यूम की आती है तो हमें केवल एक या दो नाम ही पता होते हैं और उनमें से एक को लगाकर हम निकल पड़ते हैं।

आपके द्वारा लगाया गया परफ्यूम आपके पहले इंपरेशन को दर्शाता है। ज्यादा परफ्यूम आपके आस-पास जोरदार महक बिखेरेगा जबकि थोड़ा सा कम रहने पर वो बात नहीं रहेगी, जो होनी चाहिए। परफ्यूम को लेकर आपकी मदद करने के लिए विज्ञान आगे आया है। शोधकर्ताओं ने हाल ही में खुलासा किया है कि कुछ विशेष परफ्यूम आपको चुनिंदा हालात में दूसरो से आगे ले जा सकते हैं और बेहतर बना सकते हैं। तनाव से लेकर किसी विशेष दिन के लिए अगर आप सेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये पांच तरह की खुशबू आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

तनाव से निजात में मददगार खुशबू

यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड स्कूल ऑफ बायोमेडिकल साइंस के वैज्ञानिकों द्वारा किए शोध के मुताबिक ताजी कटी घास की खुशबू कम से कम पांच ऐसी कैमिकल छोड़ती है, जिसमें तनाव से रोकने जैसे गुण होते हैं। अपने निष्कर्षों के आधार पर वैज्ञानिक तनाव को कम करने में मदद करने के लिए एक विशेष स्प्रे के साथ आए हैं।

इसे भी पढ़ेंः ऐसी ड्रेस से करें तौबा, हो सकता है स्किन कैंसर!

परीक्षा या मीटिंग के लिए अपनाएं गुलाब की खुशबू  वाला स्प्रे

किसी महत्वपूर्ण परीक्षा या किसी मीटिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं ? अगर ऐसा है तो आप गुलाब की खुशबू वाले स्प्रे का प्रयोग कर सकते हैं। 2007 में किए गए एक अध्ययन से सामने आया था कि वे लोग, जो गुलाब की खुशबू को अपने आस-पास महसूस करते हैं वे ऐसा नहीं करने वालों की तुलना में मेमोरी टेस्ट में 13 फीसदी अधिक अंक लाते हैं।

Buy Online- Yardley London English Rose Refreshing Deo For Women, 150ml, Offer Price- Rs. 171/-

जिम से पहले करें पेपरमिंट स्प्रे

अगर आप वर्कआउट शुरू करने जा रहे हैं तो पेपरमिंट स्प्रे का प्रयोग करें। व्हीलिंग जेसुइट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा वर्ष 2005 में किए एक अध्ययन के मुताबिक, पेपरमिंट सतर्कता बढ़ाता है, थकान कम करता है और केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र के एक उत्तेजक के रूप में कार्य करता है।

इसे भी पढ़ेंः बियर्ड लुक चाहते हैं लेकिन नहीं बढ़ रही दाढ़ी, तो आजमाएं ये 5 जबरदस्त नुस्खे

डेट पर जाने से पहले जैस्मिन सेंट का प्रयोग करें

अपनी प्रेमिका या किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो उन्हें इंप्रेस करने के लिए आपमें से अच्छी खुशबू आनी बहुत जरूरी है और आपके पहले इंपरेशन के लिए जैस्मिन की खुशबू वाला सेंट बेहद अच्छा है। जर्मनी स्थित रूहर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया कि जैस्मिन मस्तिष्क के उस भाग को उत्तेजित करता है जो सेक्स हार्मोन छोड़ती है।

वैवाहिक जीवन में मधुरता लाता लैवेंडर

कौन सा सेंट आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता ला सकता है क्या आप इस बात को जानते हैं? शिकागो स्थित स्मेल एंड टेस्ट ट्रीटमेंट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा किए गए अध्ययन में सामने आया है कि लैवेंडर आपके अनुभव को बेहतर बना सकता है। इसलिए अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहे तो अपने घर को लैवेंडर की खुशबू से भर दें।

Buy Online- Yardley English Lavender Body Spray, 150ml, Offer Price- Rs. 161/-

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

 

Read Next

ऐसी ड्रेस से करें तौबा, हो सकता है स्किन कैंसर!

Disclaimer