Doctor Verified

शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है चिली ऑयल, जानें कैसे करें इसका सेवन

Chilli Oil Benefits: चिली ऑयल या लाल मिर्च का तेल न सिर्फ भोजन का स्वाद बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है चिली ऑयल, जानें कैसे करें इसका सेवन


Chilli Oil Benefits: भारतीय भोजन को बनाने में कई तरह के तेलों का इस्तेमाल करते हैं। खाने में तड़का लगाने के लिए लाल मिर्च का तेल (Chilli Oil) भी इस्तेमाल किया जाता है। चिली ऑयल या लाल मिर्च का तेल न सिर्फ भोजन का स्वाद बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि इसका सेवन शरीर की कई गंभीर समस्याओं को ठीक करने में भी मदद करता है। लाल मिर्च के तेल में मौजूद गुणों के कारण इसका इस्तेमाल कई औषधीय कामों में भी किया जाता है। इसमें मौजूद गुण और पोषक तत्व कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करने में भी मदद मिलती है।

लाल मिर्च के तेल में मौजूद गुण- Chilli Oil Nutrition Facts in Hindi

लाल मिर्च के तेल के फायदे इसमें मौजूद गुणों के कारण ही होते हैं। इसमें मुख्य रूप से कैप्साइसिन (Capsaicin) नामक तत्व पाया जाता है। यही तत्व मिर्च को उसका तीखापन देता है। इसके अलावा, लाल मिर्च के तेल में विटामिन सी (Vitamin C), विटामिन ए (Vitamin A), एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants), और जरूरी फैटी एसिड (Fatty Acids) भी पाए जाते हैं।

Chilli Oil Nutrition Facts in Hindi

इसे भी पढ़ें: फूड पॉइजनिंग होने पर खाएं ये फूड्स, जल्दी मिलेगी राहत

लाल मिर्च के तेल के फायदे- Chilli Oil Benefits in Hindi

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद: कैप्साइसिन पाचन रसों के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे भोजन को पचाने में आसानी होती है। साथ ही, यह आंतों के संकुचन को भी बढ़ा सकता है, जिससे पाचन क्रिया तेज हो जाती है।

दर्द निवारक: कैप्साइसिन में दर्द निवारक गुण होते हैं। यह शरीर में दर्द संकेतों को रोकने का काम करता है।  इसलिए, लाल मिर्च के तेल का इस्तेमाल जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और सिरदर्द जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार हो सकता है।

वजन घटाने में मददगार: कैप्साइसिन शरीर के तापमान को थोड़ा बढ़ा सकता है, जिससे शरीर को जल्दी कैलोरी जलाने में मदद मिलती है। साथ ही, यह भूख को कम करने का काम भी कर सकता है। हालांकि, सिर्फ लाल मिर्च के तेल के सहारे वजन घटाना संभव नहीं है, बल्कि यह संतुलित आहार और व्यायाम के साथ मिलकर ही फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: ICMR के मुताबिक ऐसी होनी चाहिए भारतीय लोगों की डाइट, जानें किन चीजों को थाली में करें शामिल

हार्ट के लिए फायदेमंद: लाल मिर्च का तेल रक्त संचार को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। साथ ही, यह खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने में भी सहायक हो सकता है।  

कैंसररोधी गुण: कुछ प्रारंभिक अध्ययनों में पाया गया है कि कैप्साइसिन कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोक सकता है। लेकिन, अभी इस दिशा में और अधिक शोध की जरूरत है।

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए: लाल मिर्च के तेल में मौजूद विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह शरीर को संक्रमणों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है।

लाल मिर्च का तेल सेहत के लिए फायदेमंद तेलों में से एक है, लेकिन किसी भी समस्या या बीमारी में इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

Ice Cream Side Effects: डिनर के बाद रोज खाते हैं आइसक्रीम, तो जान लें इसके नुकसान

Disclaimer