Doctor Verified

सिरदर्द से लेकर फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याओं में रामबाण है भृंगराज का तेल, जानें फायदे

Bhringraj Oil Health Benefits: भृंगराज के तेल में मौजूद औषधीय गुण शरीर की कई गंभीर परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिरदर्द से लेकर फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याओं में रामबाण है भृंगराज का तेल, जानें फायदे


Bhringraj Oil Health Benefits: आयुर्वेद में जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से मरीजों का इलाज किया जाता है। इसका इस्तेमाल पुराने जमाने से ही किया जा रहा है और शरीर को आयुर्वेदिक औषधियों के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स का खतरा भी कम रहता है। भृंगराज भी एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधि है। इसका इस्तेमाल शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है। भृंगराज के पौधे को अंग्रेजी में फॉल्स डेजी (False Daisy) कहते हैं और यह पूरी दुनिया में पाया जाता है। बालों के लिए भृंगराज ऑयल बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन सिर्फ बालों ही नहीं शरीर की कई अन्य परेशानियों को दूर करने में भी भृंगराज ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं शरीर के लिए भृंगराज तेल के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।

भृंगराज तेल का इस्तेमाल करने के फायदे- Bhringraj Oil Health Benefits in Hindi

भृंगराज का तेल इसकी पत्तियों से निकाला जाता हो। आयुर्वेद में इसके तेल का इस्तेमाल सिरदर्द दूर करने से लेकर फंगल इन्फेक्शन की समस्या में भी प्रभावी माना जाता है। बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे सफेद बाल, हेयर फॉल समेत कई परेशानियों में भृंगराज के तेल का इस्तेमाल रामबाण माना जाता है। भृंगराज के तेल का इस्तेमाल मोमोरी पॉवर बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ एसके पांडेय कहते हैं कि, "भृंगराज के तेल में मौजूद औषधीय गुण शरीर की कई गंभीर परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं। भृंगराज में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। ये गुण शरीर की कई गंभीर परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं।"

Bhringraj Oil Health Benefits

इसे भी पढ़ें: बालों को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद है भृृंगराज का तेल, जानें घर पर तैयार करने का तरीका

शरीर के लिए भृंगराज के फायदे इस तरह से हैं-

1. सिरदर्द में फायदेमंद

भृंगराज के तेल में मौजूद गुण वात दोष को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके तेल से मालिश करने पर सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्या में भी फायदा मिलता है। नाक में भृंगराज के तेल की कुछ बूंदें डालने से भी सिरदर्द कम करने में मदद मिलती है।

2. फंगल इन्फेक्शन से बचाव

भृंगराज का तेल फंगल इन्फेक्शन से बचाव में बहुत मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण इचिंग, स्केल पैचेज समेत दाद, खुजली आदि में भी फायदेमंद होते हैं। आप प्रभावित जगह पर भृंगराज का तेल सीधे लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आयुर्वेद में भृंगराज को बताया गया है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, जानें इसके 8 फायदे और नुकसान

3. आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भृंगराज के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप भृंगराज तेल का नेसल एडमिनिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

4. अल्जाइमर में फायदेमंद 

अल्जाइमर के मरीजों को मेमोरी लॉस की समस्या होती है। इस स्थिति में भृंगराज के तेल का इस्तेमाल करने से मस्तिष्क में माइटोकॉन्ड्रियल गतिविधि में सुधार होता है। भृंगराज तेल और अश्वगंधा का एक साथ इस्तेमाल करने से इस स्थिति में फायदा मिलता है।

आप भृंगराज के तेल का इस्तेमाल शारीरिक जरूरत के हिसाब से कई तरीकों से कर सकते हैं। सिर पर इसकी मालिश करने से आपको कई फायदे मिलते हैं। इसके अलावा प्रभावित स्थान पर भृंगराज के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी बीमारी या समस्या में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

उल्टी और दस्त से शरीर में आ गई कमजोरी? इन 5 उपायों से पाएं जल्‍द राहत

Disclaimer