जल्‍दी बोलने वाले बच्‍चे किशोरावस्‍था में होते हैं शराब के आदी

आपका लाडला अन्‍य बच्‍चों के मुकाबले जल्‍दी बोलना और पढ़ना शुरू कर देता है तो यह खुशी की बात है, लेकिन एक शोध की मानें तो इससे शराब बाद में बच्‍चे में शराब पीने की लत बढ़ जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जल्‍दी बोलने वाले बच्‍चे किशोरावस्‍था में होते हैं शराब के आदी

children drinking wine आपका लाडला अन्‍य बच्‍चों के मुकाबले जल्‍दी बोलना और पढ़ना शुरू कर देता है तो आपका खुश होना लाजिमी है। लेकिन बचपन में मिलने वाली यह खुशी किशोरावस्‍था में आपके लिए चिंताजनक भी साबित हो सकती है।


शोधकर्ताओं के मुकाबले सामान्‍य बच्‍चों के मुकाबले जल्‍दी बोलने और पढ़ने वाले बच्‍चों के बड़े होने पर शराब का सेवन करने की आशंका कही ज्‍यादा होती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि आपका बच्‍चा भी जल्‍दी बोलना और पढ़ना शुरू कर देता है तो आपको फिकर करने की जरूरत है।

हाल ही बच्‍चों के व्‍यवहार पर हुए एक अध्‍ययन में इस बात का दावा किया गया है। हेलसिंकी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने तीन हजार जुड़वां बच्‍चों के बचपन और किशोरावस्‍था के व्‍यवहार पर अध्‍ययन करने के बाद यह निष्‍कर्ष निकाला है।

अध्‍ययन के दौरान उन्‍होंने पाया कि जो बच्‍चे जल्‍दी बोलना और पढ़ना सीख गए थे, बड़े होने पर 18 वर्ष की उम्र तक उनमें शराब पीने की आदत घर कर गई थी।

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

अपनी उम्र के हिसाब से नींद लीजिए जनाब!

Disclaimer