कम उम्र में शादी करने वाली महिलाओं के बच्‍चे भी जल्‍द करते हैं शादी

एक शोध के अनुसार जो महिलाएं जल्दी करते है उनके बच्चे भी जल्दी शादी करते है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कम उम्र में शादी करने वाली महिलाओं के बच्‍चे भी जल्‍द करते हैं शादी


एक अध्ययन की मानें तो एेसे लोग कम उम्र में शादी करना पसंद करते हैं जिनकी मां ने कम उम्र में शादी की हो, लेकिन एेसा तब होता है, जब मां की शादी सफल रही हो। अमरीका की आेहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं के अनुसार एेसी महिलाएं जिनकी शादी भले ही कम उम्र में हुई हो, लेकिन जिनकी शादी नहीं टिक पाती है या जिनका तलाक हो जाता है, उनके बच्वे शादी करने का निर्णय देर से लेते हैं। शायद वह अपने माता-पिता की गलती को दोहराने से बचने के लिए एेसा करते हैं।

एक अध्ययन के अनुसार, शादी के निर्णय को लेकर व्यक्ति अपनी मां की शादी, तलाक और जीवन साथी चुनने के निर्णय से बहुत प्रभावित रहता है। अध्ययन में 2,581 मां और 3,914 बच्चों को शामिल किया गया था। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जिन बच्चों की मां की शादी कम उम्र में हुई होती है और शादी सफल रहती है, वे खुद भी 20 वर्ष की उम्र तक या उससे पहले शादी के बंधन में बंध जाना चाहते हैं।

जिन बच्चों की मां की शादी तो कम उम्र में हो जाती है लेकिन फिर तलाक भी हो जाता है, वे शादी करना तो चाहते हैं लेकिन कम उम्र में नहीं। अध्ययनकर्ताओं ने कहा, ‘‘बच्चों को अपने माता-पिता के तलाक को देखकर अपने जीवन साथी के मामले में निर्णय करने में अधिक समय की जरूरत महसूस हो सकती है।

Source-Punjab Kesari

Image Source-Getty

Read More Article on Health News in Hindi

Read Next

व्‍यवहार को प्रभावित करती है कमजोर इम्‍यूनिटी

Disclaimer