आम लोगों तक कैसे पहुंचाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन? ये है केंद्र सरकार की पूरी गाइडलाइन

कोरोना वायरस वैक्सीन के वितत्रण को लेकर केन्द्र सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जानिए आप तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन।
  • SHARE
  • FOLLOW
आम लोगों तक कैसे पहुंचाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन? ये है केंद्र सरकार की पूरी गाइडलाइन

कोरोना वायरस महामारी (Covid-19)ने अपना एक साल पूरा कर लिया है और अब भी ये बीमारी थमने का नहीं ले रही है। कोरोनावायरस अब तक 191 देशों में फैल चुका है। दुनियाभर में अब तक कुल 7,22,48,705 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 16,12,350  लोगों की जान जा चुकी है। बात अगर भारत की करें, तो भारत में सोमवार तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,071 मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान 336 लोगों की मौत हुई है और कुल मिला कर अब संक्रमितों का आंकड़ा 98,84,100 हो गया है। पर एक अच्छी खबर ये है कि माना जा रहा है अगले कुछ ही दिनों में भारत में कोरोना की वैक्सीन आजाएगी और अब केन्द्र सरकार ने देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के लिए गाइडलाइन (Coronavirus Vaccine Guidelines) जारी कर दी है।

insidecovid19vaccine

एक जिले में सिर्फ एक ही कंपनी के टीके लगेंगे

सोमवार को स्वास्थ मंत्रालय ने लोगों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए गाइडलाइंस (Guidelines for Corona Vaccine release)जारी की है। इन गाइनडलाइन्स में कोराना वैक्सीन के वितत्रण को लेकर दिशानिर्देश दिए गए हैं। हाल ही, में राज्यों को जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) इंटेलिजेंस नेटवर्क (Co-WIN) प्रणाली  एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा, जिसके जरिए टीकाकरण के लिए लोगों को ट्रैक किया जाएगा। इसमें बताया गया है कि टीकाकरण स्थल पर, केवल पूर्व-पंजीकृत लाभार्थियों को प्राथमिकता के अनुसार टीका लगाया जाएगा और ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण के लिए कोई प्रावधान नहीं होगा। राज्यों से कहा गया है, जहां तक संभव हो, क्षेत्र में विभिन्न टीकों के मिश्रण से बचने के लिए एक निर्माता कंपनी केवल एक जिले को ही वैक्सीन आवंटित करे। यानी कि एक जिले में सिर्फ एक कंपनी के टीके लगेंगे।

इसे भी पढ़ें : जनवरी तक भारत को मिलेंगी 10 करोड़ वैक्सीन, अक्टूबर तक सामान्य होगी भारतीयों की जीवनशैली: CEO सीरम इंस्टीट्यूट

सबसे पहले किन लोगों को लगेगा टीका?

केंद्र के गाइडलाइन्स के अनुसार कोरोना वायरस का टीकाकरण के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की कोशिश की जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा प्राथमिकता

  • - 50 साल या उससे ज्यादा उम्र की आबादी
  • - हेल्थ वर्कर्स 
  • -गंभीर रोग से ग्रस्त 50 से कम उम्र के लोगों को रोग की गंभीरता के आधार पर टीके की उपलब्धता होगी
  • - अंत में बाकी आबादी का टीकाकरण हो सकेगा।

Co-WIN वेबसाइट पर करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

50 साल या उससे ज्यादा उम्र की आबादी को चिन्हित करने के लिए उनके मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए उन्हें को-विन वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज समेत 12 फोटो पहचान दस्तावेजों को देना होना।

इसे भी पढ़ें : COVID-19 Vaccine: भारत और दुनिया में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स

देश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी वैक्सीन-How will coronavirus vaccine will reach you?

  • - कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले लोगों को कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) प्रणाली के तरह टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।
  • -टीकाकरण जिस स्थान पर होगा, वहां सिर्फ सूचीबद्ध लोग ही आएंगे और  ऑन-स्पॉट पंजीकरण जैसा कुछ नहीं होगा।
  • -प्रति दिन एक सत्र में लगभग 100 से 200 लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा।
  • -अगर टीकाकरण वाली जगह पर वेटिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था होगी है, तभी उसी दिन  एक और सत्र का इंतजाम किया जाएगा।
  • -टीकाकरण टीम में कुल पांच सदस्य ही शामिल होंगे।
  • -टीके की शीशियों को सूरज की रोशनी से बचाकर रखने के लिए व्यवस्था होगी और टीकाकरण के लिए व्यक्ति के पहुंचने पर ही टीके की शीशी खोली जाएगी।
  • -वैक्सीन लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति की 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी।
  • -सत्र के बाद आईस पैक के साथ बिना इस्तेमाल वाले सभी टीके को वितरण कोल्ड चेन स्थानों पर वापस भेज दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि टीकाकरण के पहले चरण के तहत करीब 30 करोड़ आबादी का टीकाकरण किया जाएगा।  पर इन सबके बावजूद तमाम कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे टीकों को लेकर अब भी शोधकर्ताओं और आम जनता  के बीच एक संशय का माहौल है। उम्मीद करते हैं, सरकार इन तमाम संशय को दूर करेगी और एक सेफ और सफल टीकाकरण अभियान चलाएगी।

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

बॉलीवुड के मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में हुए भर्ती

Disclaimer