COVID-19 Vaccine: भारत और दुनिया में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स

भारत में कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को अभी परमिशन नहीं मिली है। वहीं PFizer की कोरोना वैक्सीन को यूके के बाद कनाडा से भी अप्रूवल मिल गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
COVID-19 Vaccine: भारत और दुनिया में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स

दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आम लोगों को दी जाने लगी हैं। यूके में मंगलवार को Pfizer BioNtech की वैक्सीन लोगों को लगनी शुरू हो गई है। ऐसे में भारत के लोग भी जानना चाहते हैं कि कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) कब आएगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों घोषणा की थी वैक्सीन का इंतजार अब बस कुछ हफ्तों का है। चूंकि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) अभी भी बढ़ रहा है और अभी भी हर रोज लगभग 30 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए सभी चाहते हैं कि जल्द ही भारत में भी कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) उपलब्ध हो।

india coronavirus cases latest updates

भारत में कोरोना वायरस के मामले कहां कितने बढ़े? (Coronavirus Cases in India Latest Updates)

बीते 9 दिसंबर, बुधवार को भारत में कोरोना वायरस के 31,521 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस के कारण 412 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के अब तक कुल मामले 97,67,371 (97 लाख 67 हजार से ज्यादा) हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1,41,772 (1 लाख 41 हजार से ज्यादा) हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (4981 नए केस), केरल (4875 नए मामले), पश्चिम बंगाल (2956 नए केस), दिल्ली (2463 नए केस) और राजस्थान (1511 नए केस) सामने आए हैं।

COVID-19 Vaccine in india

भारत में कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियां (COVID-19 Vaccine in India Latest Updates)

जिस तरह ब्रिटेन में Pfizer BioNtech वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की परमिशन मिल चुकी है और वहां पर जरूरतमंद लोगों को टीका लगाया जाने लगा है, उसी तरह भारत में भी सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन्स के इमरजेंसी इस्तेमाल की परमिशन की बातचीत चल रही है, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स की कमेटी ने अभी इन वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की परमिशन नहीं दी है। Drug Controller of India  (DCGI) ने कहा है कि अगली मुलाकात में उन्हें इन वैक्सीन के ट्रायल और सेफ्टी से जुड़े और डाटा दिए जाएं, उसके बाद ही कमेटी तय करेगी कि वैक्सीन को इमरजेंसी स्थितियों में इस्तेमाल करने की परमिशन दें या नहीं दें।

कनाडा ने दिया Pfizer के कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को अप्रूवल (Canada Approves Pfizer's COVID-19 Vaccine)

UK और बहरीन के बाद बुधवार को कनाडा के हेल्थ रेगुलेटर्स ने भी Pfizer के कोविड वैक्सीन को इस्तेमाल करने का अप्रूवल दे दिया है। इसके साथ ही कनाडा में Pfizer वैक्सीन की 249,000 डोज की पहली खेप इस महीने से उपलब्ध हो जाएगी। कनाडा ने मार्च तक इस वैक्सीन के 40 लाख डोज की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन की हुई शुरुआत, 90 साल की महिला को लगाया गया पहला टीका

Pfizer लगवाने वाले 4 वॉलेंटियर्स को चेहरे पर लकवा की शिकायत, वैक्सीन पर उठ रहे हैं सवाल (Side Effects of Pfizer Vaccine)

कई देशों ने महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने के उद्देश्य से Pfizer वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की परमिशन तो दे दी है, लेकिन इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स से जुड़े कुछ मामले सामने आने से वैक्सीन की सेफ्टी पर सवाल उठ रहे हैं। US Food and Drug Administration (FDA) के अनुसार वैक्सीन के ट्रायल के दौरान जिन वॉलेंटियर्स को Pfizer की वैक्सीन दी गई थी, उनमें से 4 लोगों को चेहरे पर लकवा मारने (Facial Paralysis) की समस्या हो गई, जिसे मेडिकल भाषा में बेल्स पाल्सी (Bell's Palsy) कहते हैं। इसमें लकवा मारने के कारण व्यक्ति का चेहरा लटक जाता है।

इसके अलावा यूके में भी मंगलवार से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के दौरान 2 लोगों पर इसका साइड इफेक्ट देखा गया। ये दोनों ही व्यक्ति फ्रंटलाइन वर्कर्स थे और पहले से एलर्जिक रिएक्शन की समस्या से जूझ रहे थे। यही कारण है कि यूके ने तुरंत एक हेल्थ एडवाइजरी जारी कर अपील की है कि जिन लोगों को एलर्जिक रिएक्शन की समस्या है, वो PFizer की वैक्सीन न लगवाएं।

Pfizer COVID-19 vaccine Side Effects

भारत में Pfizer वैक्सीन भी चाहता है जल्द मिले अप्रूवल (Pfizer BioNtech COVID-19 Vaccine in India)

जिस तरह दुनिया के कई देशों में Pfizer वैक्सीन के इस्तेमाल को अप्रूवल मिल चुका है, उसी तरह Pfizer के निर्माता चाहते हैं कि भारत में भी इस वैक्सीन के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो सके। बुधवार को Drug Controller of India की बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन पर चर्चा हुई, लेकिन Pfizer की वैक्सीन पर चर्चा इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि US से उनके एक्सपर्ट मौजूद नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: भारत के एक्सपर्ट्स क्यों मान रहे हैं कि Pfizer की कोविड-19 वैक्सीन भारत में नहीं हो पाएगी सफल?

कुल मिलाकर भारत में कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने में अभी कुछ समय और है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ये इंतजार अगले कुछ हफ्तों में खत्म हो जाएगा और देश जल्द ही कोरोना वायरस महामारी से उबरकर दोबारा प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

Read More Articles on Health News in Hindi








Read Next

आंध्र प्रदेश में अजीबोगरीब बीमारी ने मचाया तहलका, जानें इस रहस्‍यमयी बीमारी का कारण और लक्षण

Disclaimer