Doctor Verified

बाईं पसली के नीचे दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

कुछ लोगों को अक्सर पसली के नीचे दर्द महसूस होता है। यह दर्द दोनों या एक पसली में महसूस हो सकता है। इस लेख में जानते हैं कि बाईं पसली के नीचे दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
बाईं पसली के नीचे दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें


कई बार गलत तरीके से सोने या अपच होने पर आपको पेट या पसली के नीचे दर्द महसूस हो सकता है। यह दर्द कई बार एक पसली के नीचे तो कई बार दोनों पसलियों के नीचे में दर्द महसूस होता है। बाएं पसली के नीचे दर्द एक आम लेकिन कभी-कभी चिंताजनक लक्षण हो सकता है। यह दर्द हल्का, तेज, स्थायी या कभी-कभी आने-जाने वाला हो सकता है। इस क्षेत्र में कई अंग स्थित होते हैं जैसे कि स्प्लीन, पेट, पैंक्रियास, बाएं फेफड़े और बाईं किडनी। इन अंगों में किसी भी प्रकार की समस्या इस क्षेत्र में दर्द का कारण बन सकती है। इस लेख में आगे अपोलो स्पेक्ट्रा पुणे इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. आदित्य देशमुख (Dr Aditya Deshmukh, Internal Medicine Expert, Apollo spectra Pune) से जानते हैं कि बाईं पसली के नीचे दर्द के क्या कारण हो सकते हैं?

बाईं पसली के नीचे दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? - Causes Of Pain Under Left Rib Cage In Hindi 

गैस या अपच (Indigestion or Gas)

गैस या अपच सबसे सामान्य कारणों में से एक है। अधिक मसालेदार भोजन, तली-भुनी चीजें, अधिक मात्रा में भोजन करना या जल्दी-जल्दी खाना खाने से पाचन प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिससे गैस बनती है और यह बाईं पसली के नीचे दबाव और दर्द का कारण बन सकती है।

पैंक्रियास से संबंधित समस्याएं

पैंक्रियास पेट के पीछे स्थित एक अंग है जो पाचन में सहायता करता है। पैंक्रियाटाइटिस यानी अग्न्याशय में सूजन एक गंभीर स्थिति हो सकती है, जो बाएं ऊपरी पेट और पसली के नीचे दर्द का कारण बन सकती है।

Causes Of Pain Under Left Rib Cage in

स्प्लीन की समस्या

स्प्लीन हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो खून को फिल्टर करने और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है। यदि किसी संक्रमण, चोट या अन्य कारणों से स्प्लीन में सूजन आ जाती है, तो इससे बाईं पसली के नीचे तेज या लगातार दर्द हो सकता है।

फेफड़ों की समस्याएं

बाएं फेफड़े से संबंधित समस्याएं जैसे कि निमोनिया, फेफड़ों में संक्रमण या पल्मोनरी एम्बोलिज्म इस क्षेत्र में दर्द का कारण बन सकते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति को खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, सीने में जकड़न हो सकती है।

गैस्ट्राइटिस या अल्सर

गैस्ट्राइटिस यानी पेट की परत में सूजन या अल्सर भी बाएं ओर ऊपरी पेट और पसली के ठीक नीचे दर्द का कारण बन सकता है। यह दर्द खाना खाने के बाद बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: पेट के बाएं हिस्से में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्‍टर से जानें किन बीमारियों का हो सकता है संकेत

इसके अलावा, किडनी से जुड़ी स्मस्या, मांसपेशियों में खिंचाव, हार्ट प्रॉब्लम, ओव्यूलेशन आदि की वजह से भी कुछ मामलों में बाईं पसली के नीचे दर्द की शिकायत हो सकती है। अगर, यह दर्द बार-बार हो रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें। यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

सोरायसिस का जोखिम बढ़ा सकते हैं ये कारक, डॉक्टर से जानें कितना गंभीर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version