Doctor Verified

बच्चों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन क्यों हो जाता है? जानें कारण और इलाज

Fungal Nail Infection In Children: बच्चों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन होने पर उनको दर्द महसूस हो सकता है। आगे जानते हैं इसके कारण और इलाज के बारे में
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन क्यों हो जाता है? जानें कारण और इलाज


Fungal Nail Infection in Children In Children: बच्चों को कई तरह की समस्याए हो सकती हैं। उनकी स्किन और नाखून बेहद ही कोमल व नाजुक होते हैं। कुछ बच्चों के नाखून में फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती हैं। हालांकि यह समस्या वयस्कों में अधिक देखने को मिलती है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चों में फंगल नेल इंफेक्शन का इलाज किया जा सकता है। लेकिन इस दौरान बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। आगे चाइल्ड केयर क्लीनिक की पीडियाट्रिक्स डॉक्टर शिल्पा गुप्ता से जानते हैं कि बच्चों को नाखून में फंगल इंफेक्शन होने के क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही, इस समस्या का इलाज कैसे किया जा सकता है। 

बच्चों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन के कारण - Causes Of Fungal Nail Infection in Children In Hindi

फंगल संक्रमण डर्माटोफाइट्स (dermatophytes), गैर-डर्माटोफाइटिक मोल्ड्स (non-dermatophytic molds) और यीस्ट के ग्रूप से संबंधित विभिन्न प्रकार के कवक (fungi) के कारण होता है। जब फंगस के पास नाखून में फैलने के लिए सही परिस्थितियां होती हैं, तो वे संक्रमण का कारण बनते हैं। निम्नलिखित कारक फंगस के कारण नाखून या पैर के नाखून को संक्रमित कर सकते हैं।  

  • बच्चों के पैरों में पूरा दिन जूता व मोजे पहनाने से पसीना आना, आदि। 
  • वेंटिलेशन वाले जूते और पसीना न सोखने वाले मोज़े या पूरे दिन जूते पहनने से पसीने के कारण पैर के नाखून में फंगल संक्रमण हो सकता है।
  • दूसरों के साथ तौलिये और नैपकिन साझा करने से बच्चे को फंगस हो सकता है।
  • जो बच्चे पानी में खेलते हैं या तैरते हैं उनके हाथ और पैर लंबे समय तक गीले रह सकते हैं, जिससे फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
  • डायबिटीज, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली और परिसंचरण तंत्र (Circulation System) की समस्याओं वाले बच्चों को अधिक खतरा हो सकता है।
  • कुछ स्थितियां, जैसे सोरायसिस, एक ऑटोइम्यून विकार जो त्वचा में खुजली और पपड़ीदार बना देता है। मौजूदा नाखून की चोट भी जोखिम को बढ़ा सकती हैं। 
  • एथलीट फुट (पैर में फंगल संक्रमण) के कारण अन्य पैर के नाखूनों में संक्रमण फैल सकता है, जहां से यह नाखूनों तक पहुंच सकता है।
  • ह्यूमिडिटी और गर्म वातावरण फंगल संक्रमण के समग्र जोखिम को बढ़ा सकता है।

funal nail infection in children

बच्चे के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन का इलाज - Treatment Of Fungal Nail Infection in Children In Hindi 

  • बच्चे की मौजूदा स्थिति के आधार पर डॉक्टर इलाज के लिए दवा दे सकते हैं। 
  • नाखूनों का फंगल इंफेक्शन दूर करने  के लिए त्वचा पर लगाने वाली ट्यूब दी जा सकती है। 
  • अगर, नाखूनों में फंगल इंफेक्शन हो गया हो तो ऐसे में डॉक्टर बच्चे को नाखूनों को निकाल सकते हैं। 
  • फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए वाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें : बच्चे को परेशान कर रहा है जोड़ों का दर्द, तो मैनेज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बच्चों के नाखूनों पर दिखाई देने वाले ऊपर बताएं लक्षणों को आप अनदेखा न करें। यह बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में आप तुरंत बच्चों के डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

बच्चों में डर और बेचैनी का संकेत हो सकते हैं ये लक्षण, एक्सपर्ट से जानें इसे दूर करने के उपाय

Disclaimer