जो लोग अभी-अभी पैरेंट्स बने हैं उनके लिए ये समझना जरूरी है कि शिशु को होने वाली परेशानी के पीछे क्या कारण है। वैसे तो छोटे बच्चों में कई तरह की समस्याएं होती हैं पर इस लेख में हम बच्चे को बार-बार उल्टी आने की समस्या के बारे में बात करेंगे। लखनऊ के डफरिन अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान खान ने बताया कि अगर शिशु दूध पीते समय रो रहा है या दूध उल्ट रहा है या पीने का प्रयास नहीं कर रहा है तो समझ जाइए कि बच्चे को उल्टी आ रही है, ऐसी स्थिति में बच्चे को जबरदस्ती दूध पिलाने की कोशिश न करें। वहीं अगर शिशु दूध पीते समय हवा को अंदर ले लेता है तो वो हवा, डकार बनकर बाहर आती है और कई बार उसके साथ तरल पदार्थ भी बाहर आ जाता है पर उससे डरें नहीं ये सामान्य है और उल्टी के लक्षण नहीं है। वहीं अगर बार-बार उल्टी के साथ दस्त, उल्टी में खून आना या हरा पदार्थ बाहर आ रहा है तो तुरंत अस्पताल जाएं ये गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। इस लेख में हम शिशु को बार-बार उल्टी आने के कारण और बचाव के तरीकों पर बात करेंगे।
image source:kidspot.com
शिशु को बार-बार उल्टी आने के कारण (Causes of frequent vomiting in babies)
- अगर शिशु के कान में इंफेक्शन है, मूत्र संक्रमण है, सर्दी-जुकाम की समस्या है तो उसे बार-बार उल्टी आ सकती है।
- पेट में संक्रमण के कारण भी बार-बार उल्टी की समस्या हो सकती है, पेट से जुड़ी शिकायत में उल्टी के साथ दस्त भी हो सकते हैं।
- बार-बार उल्टी आना बच्चे में हार्निया, निमोनिया, मैंनिंजाइटिस के संकेत भी हो सकते हैं।
- खाने से एलर्जी के कारण भी उल्टी आ सकती है, बच्चे को ठोस आहार देने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
- शिशु की आंत में कीड़े होने के कारण भी बार-बार उल्टी आने की समस्या हो सकती है।
- अगर बच्चे ने कुछ ऐसा खा लिया है जो जहरीला है तो उसे बार-बार उल्टी की समस्या हो सकती है जैसे कोई दवा या कैमिकल निगल लेना।
- दूषित पानी या खाना खा लेने के कारण भी शिशु को बार-बार उल्टी हो सकती है, इस स्थिति में बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर जाएं।
- पाइलोरिक स्टेनोसिस की समस्या के कारण भी शिशु को बार-बार उल्टी आने की समस्या हो सकती है। ये समस्या दुर्लभ और जटिल है।
- पेट से आंत में जाने वाली वैल्स को कंट्रोल कर रही मांसपेशी मोटी हो जाने पर खाने के लिए पूरी तरह से खुल नहीं पाती है और उल्टी की समस्या हो सकती है। इसका इलाज भी आपको डॉक्टर के पास जाकर ही मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बच्चों को कैसे सुलाना चाहिए? जानें 5 टिप्स ताकि अच्छी और सुकून भरी नींद ले सकें बच्चे
स्लीपिंग पैटर्न खराब होने से शिशु को आ सकती है उल्टी
नींद पूरी नहीं होने के कारण शिशु को बार-बार उल्टी आ सकती है। नींद न पूरी होने के कारण उल्टी की समस्या होने पर आप डॉक्टर से संपर्क करके दवा शिशु को खिला सकते हैं। बच्चे को घरेलू उपायों से दूर रखें, इससे शिशु के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। शिशु को उल्टी की समस्या होने पर आप उसे घर के भीतर ही रखें, तापमान घटने-बढ़ने या ज्यादा ठंड लगने पर शिशु को उल्टी आ सकती है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए कैसे चुनें सही बेबी प्रोडक्ट्स?
शिशु को बार-बार उल्टी आने की समस्या से कैसे बचाएं? (Preventive tips to cure frequent vomiting in babies)
image source:reductress.com
शिशु को बार-बार उल्टी आ रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं पर आप इस समस्या से बच्चे को बचाने के लिए कुछ तरीके आजमा सकती हैं-
- शिशु के सोने का समय तय करें, स्लीपिंग पैटर्न सुधरने से आप बच्चे को उल्टी की समस्या से बचा सकते हैं।
- बच्चे को दूध पिलाने के बाद डकार जरूर दिलवाएं, डकार दिलवाने से बच्चे को मिचलाहट नहीं होगी और दूध आसानी से शिशु के पेट में पच जाएगा।
- अगर बच्चा बॉटल से दूध पीता है तो चेक करें कि निप्पल का छेद ज्यादा बड़ा न हो, इससे बच्चे के शरीर में जरूरत से ज्यादा दूध चला जाएगा और उसे उल्टी हो सकती है।
- समय-समय पर आपको बच्चे को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में स्तनपान करवाना चाहिए इससे बच्चे को उल्टी नहीं आएगी और उसका हाजमा अच्छा रहेगा।
- शिशु को कार में सफर के दौरान शिशा पैक करके न ले जाएं, ताजी हवा से शिशु को आराम मिलेगा वहीं शिशु का समय-समय पर दूध और लिक्विड डाइट देते रहें।
अगर इन तरीकों को आज़माने के बाद भी शिशु को बार-बार उल्टी आने की समस्या बनी हुई है तो आपको बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।
main image source:amazonaws.com