शिशुओं और छोटे बच्चों में कान का इंफेक्शन या दर्द होना आम बात है। अक्सर आपने देखा होगा कि छोटे बच्चे बहुत रोते हैं या कान पकड़कर खींचते हए नजर आते हैं। लेकिन कई बार इस बात का पता नही चलता कि आखिर बच्चे को क्या परेशानी है। इस तरह का दर्द ज्यादातर 18 महीने के शिशुओं में देखा जाता है, वैसे यह किसी भी उम्र में हो सकता है। माना जाता है कि लड़कियों की तुलना में लड़कों को संक्रमण होने की संभावना ज्यादा होती है। हालांकि, इसका कारण पता नहीं चल पाता। अगर आपके बच्चे के साथ या आपके आस-पास रहने वाले बच्चों के साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आपके लिए ये आर्टिकल पड़ना बेहद जरूरी, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे है कि इस दर्द का क्या इलाज है। बच्चों की स्कीन काफी संवेदशील होती है, छोटी सी उम्र के बच्चे बिना सोचे-समझे दवा नही दे सकते। ऐसे में उनके कान के संक्रमण का इलाज घरेलू उपचार से किया जा सकता है।
बच्चों के कान के लिए सही इलाज (The right treatment for children's ears)
अगर आपका बच्चा कान की वजह से रो रहा है या बार-बार कान खिचता हुआ नजर आ रहा है तो ये लक्षण कान में संक्रमण के हो सकते हैं। इनको दूर करने के लिए गर्म पानी से सिकाई का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कपड़े को गरम करें और उसे मोड़कर बच्चे की सिकाई करें। इसके अलावा आप इलेक्ट्रापनिक हीटिंग पैड का भी उपयोग कर सकते हैं। यह बच्चेक के कान में होने वाले दर्द को कम करने में बेहतर साबित होगा।
इलाज के लिए गर्म सिकाई (Hot compress)
यदि आपके बच्चे के कान से किसी तरह का तरल पदार्थ नहीं निकल रहा है। लेकिन फिर भी बच्चेप को कान में दर्द या खुजली हो रही है तो आप हल्केि गुनगुने जैतून के तेल या तिल के तेल की कुछ बूंदें बच्चेम के कान में डाल सकते है। ऐसा करने से कान के अंदर मौजूद संक्रमण और मैल आसानी से बहार निकल जाएगा।
इसे भी पढ़ें - Baby Skincare In Winter: इन 7 ईजी बेबी स्किनकेयर टिप्स के साथ रखें सर्दियों में बच्चों की त्वचा का ध्यान
गर्म तेल से मिलेगा आराम (Hot oil will give you comfort)
आपको बता दें बच्चेह के कान में संक्रमण होने की वजह पानी का कम होना भी हो सकता है। इस दौरान बच्चेे के अधिक रोने से शरीर की ऊर्जा और पानी का अधिक उपयोग कर लिया जाता है। ऐसी स्थिति में बच्चेक को पर्याप्तज मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन कराना चाहिए। इसके अलावा तरल पदार्थ को निगलने से यूस्टे शियन ट्यूब को खोलने में मदद मिलती है।
बच्चे के कान को रखें हाइड्रेट (Keep baby's ear hydrated)
आप अपने बच्चेल के कान में होने वाले संक्रमण का इलाज करने के लिए लहसुन, जैतून तेल, सरसों तेल, तुलसी के रस आदि जैसे आयुर्वेदिक का इस्तमाल कर सकते हैं। ये सभी उत्पारद कान की सूजन और दर्द को पूरी तरह से ठीक कर देता है।
आप अपने बच्चे के कान में होने वाले संक्रमण का इलाज करने के लिए लहसुन, जैतून तेल, सरसों तेल, तुलसी के रस आदि जैसे आयुर्वेदिक उपायों का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी उत्पाद कान की सूजन और दर्द आदि का प्रभावी रूप से इलाज कर सकते हैं। लेकिन किसी को भी डॉक्टर की सलाह के बिना बच्चे के कान में ना डालें।
इसे भी पढ़ें - कहीं आप भी शिशु की इन 9 अजीब हरकतों से हैरान-परेशान तो नहीं, जानें किन बातों का इशारा हैं शिशु के ये संकेत
स्तनपान कराना बेहद जरूरी (Breastfeeding is very important)
शोध के अनुसार मां का दूध बच्चों को सही पोषण दिलाता है, साथ ही ये बच्चेा की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। इसलिए हर मां को चाहिए कि वह अपने बच्चेर को कम से कम 12 माह तक अपना दूध पिलाए। मां के दूध में मौजूद एंटीबॉडी आपके बच्चेे को कान के संक्रमण से बचा सकता है।
प्रदूषण से रखें दूर (Keep away from pollution)
अगर बच्चे के कान को स्वस्थ्य देखना चाहते है तो इस बात का ध्यान रखें कि उसे कोई बाहरी प्रदूषण की वजह से कोई दिक्कते तो नही हो रही। इस दौरान बच्चे को सूरज की तेज धूप के साथ ही धुएं आदि से भी बचाना चाहिए।
Read More Articles on Newborn Care in Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version