Causes Of One-sided Jaw Pain: कई बार दांतों में दर्द व सड़न की वजह से लोगों के जबड़े में दर्द होने लगता है। यह दर्द असहनीय होता है, ऐसे में व्यक्ति को खाना खाते समय या मुंंह को खाने के लिए खोलते समय तेज दर्द महसूस होता है। इस दर्द की वजह से सिरदर्द और कान में दर्द हो सकता है। कई बार यह दर्द इतना अधिक हो जाता है कि फेस को हाथ लगाने तक से दर्द होने लगता है। जबड़े का दर्द दाएं या बाएं किसी भी तरफ हो सकता है। लेकिन, इस दौरान व्यक्ति को किसी भी काम को करने में परेशानी होने लगती है। क्योंकि व्यक्ति का ध्यान बार-बार जबड़े और दर्द की ओर जाता है। डॉक्टरों की मानें तो जबड़े की एक तरफ दर्द होने के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। मसूड़ों से जुड़ी समस्या, ट्यूमर और सिस्ट कई कारणों से जबड़े में दर्द हो सकता है। इस लेख में नोएडा के डेंटल केयर क्लीनिक के सीनियर डेंटिस्ट डॉक्टर नवीन कुमार से जानते हैं कि जबड़े में एक तरफ दर्द होने के क्या कारण (Causes Of One Side Jaw Pain) हो सकते हैं?
जबड़े के एक तरफ दर्द होने के कारण
टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट डिसऑर्डर (TMJD)
टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट (Temporomandibular Joint -TMJ) जबड़े की हड्डी को सिर से जोड़ता है और साथ ही यह जबड़े को हिलाने में भी सपोर्ट करता है। TMJD जबड़े के एक तरफ दर्द का कारण बन सकता है। इसमें कई स्थितियों को शामिल किया जा सकता है। जैसे जबड़े की एलाइंमेंट से जुड़ी समस्याएं। एलाइंमेंट में समस्या जबड़े पर दबाव डाल सकती है। इससे दर्द हबो सकता है। इसके अलावा, जबड़े की मांसपेशियों का अधिक उपयोग या खिंचाव, अक्सर दांतों को पीसने के कारण, TMJ दर्द का कारण बन सकता है।
दांतों में इंफेक्शन और सेंसेटिविटी (Tooth Infection And Sensitivity)
दांतों का संक्रमण जैसे मसूड़ों में फोड़ा होना या दांतों के सड़न के कारण जबड़े में दर्द हो सकता है। इसके अलावा दांतों की सेंसेटिविटी भी दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही, इस स्थिति में मसूड़े दांतों से पकड़ छोड़ देते हैं। यह समस्या जबड़े में दर्द का कारण बन सकती है।
साइनसाइटिस (Sinusitis)
साइनसाइटिस या साइनस की सूजन, जबड़े में दर्द का कारण बन सकती है। जब ऊपरी जबड़े के पास स्थित मैक्सिलरी साइनस (maxillary sinuses) में सूजन या संक्रमण हो जाता है, तो चेहरे और जबड़े के एक तरफ दबाव और दर्द महसूस हो सकता है। साइनसाइटिस के अन्य लक्षणों में नाक बंद होना, चेहरे पर दबाव और सिरदर्द शामिल हैं।
कान का संक्रमण (Ear Infections)
कान का संक्रमण (ear infection) आपके कान के मीडिल पार्ट को प्रभावित करता है। इसकी वजह से जबड़े में दर्द हो सकता है। दरअसल, कान और जबड़े एक ही जगह से गुजरती हैं, ऐसे में कान के संक्रमण से होने वाला दर्द कभी-कभी जबड़े में महसूस हो सकता है। कान के संक्रमण के लक्षणों में कान में दर्द, बुखार और कान से तरल पदार्थ का रिसाव शामिल हो सकता है।
न्यूराल्जिया (Neuralgia)
न्यूराल्जिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें नसों में तेज, गंभीर दर्द होता है। उदाहरण के लिए, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal neuralgia), इसमें ट्राइजेमिनल नसें प्रभावित होती है, यह नसें चेहरे और जबड़े से जुड़ी होती हैं। ऐसे में जबड़ें में दर्द महसूस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: जबड़े में दर्द और खिंचाव के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें इससे बचाव के उपाय
जबड़े में दर्द होने पर आप ठंडी सिकाई कर सकते हैं। साथ ही, इस दर्द को नजरअंदाज न करें। इसके अलावा, भी मुंह से जुड़ी समस्याओं के कारण जबड़े की एक तरफ दर्द हो सकता है। ऐसे में आप नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।