Castor oil and coconut oil for hair: खूबसूरत और लंबे बाल हर किसी को पसंद आते हैं। इसके लिए हम कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे प्रोडक्ट्स आपके बालों के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। इससे बालों का झड़ना और सफेद होना तेज हो सकता है। ऐसे में आप बालों को तेजी से लंबा और काला बनाने के लिए अरंडी और नारियल तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल मजबूत और घने हो सकते हैं। यह बालों को स्कैल्प से मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से भी बचाता है। इससे आपके बालों की खूबसूरती भी बनी रहती है। अरंडी और नारियल के तेल में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ और रूखेपन की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। अरंडी और नारियल तेल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आय़रन, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, रिसिनोलिक एसिड, ओमेगा-6 और फैटी एसिड, विटामिन-ई और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इससे आपके बाल शाइनी और मुलायम दिखाई देते हैं।
बालों के लिए अरंडी और नारियल तेल के फायदे
1. बालों को बढ़ाने के लिए
बालों में अरंडी और नारियल तेल लगाने से आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं। यह बालों को बढ़ाने और उन्हें घना बनाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और सी आपके बालों को घना और मजबूत बना सकता है। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल अच्छे हो सकते हैं। इससे आपकी पलकें और आईब्रो भी अच्छे हो सकते हैं।
2. बालों को झड़ने से रोके
आजकल प्रदूषण व धूल-मिट्टी की वजह से बाल झड़ना एक आम बात हो गई है। कई बार स्कैल्प की गंदगी और डैंड्रफ के कारण भी आपके बाल तेजी से झड़ सकते हैं। बालों को झड़ना रोकने के लिए आर अरंडी और नारियल तेला लगा सकते हैं। यह बालों को जड़ों से पोषण प्रदान करता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इससे आपके बाल सूर्य की किरणों के प्रभाव से भी बच सकते हैं।
3. बालों को काला बनाए
आज के समय में हर किसी के बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं। ऐसे में बालों को काला और शाइनी बनाने के लिए आप अरंडी और नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम आपके बालों के लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
इसे भी पढे़ं- बालों पर मिक्स करके लगाएं नारियल तेल, प्याज का रस और एलोवेरा जेल, मिलेंगे ये फायदे
4. स्कैल्प की खुजली से छुटकारा
कई बार स्कैल्प की खुजली के कारण भी तेजी से आपके बाल झड़ सकते हैं। साथ ही यह डैंड्रफ का भी बड़ा कारण बन सकता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप अरंडी और नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों के जड़ों में लगा सकते हैं। इससे खुजली और जलन से भी राहत मिलती है और आपका सिरदर्द भी दूर हो सकता है।
5. बालों को मोटा और मजबूत बनाए
कई लोगों इस बात को लेकर भी परेशान होते हैं कि उनके बाल लंबे और काले तो हैं लेकिन पतले और बेजान नजर आते हैं। ऐसे में बालों को घना और मोटा बनाने के लिए आप बालों में अरंडी और नारियल का तेल लगा सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई और सी आपके बालों को जड़ों से पोषण प्रदान करता है और उन्हें मोटा और मजबूत बनाता है।
(All Image Credit- Freepik.com)