हर व्यक्ति चाहता है कि उसका चेहरा दाग-धब्बों से मुक्त रहे और हर वक्त ग्लो करे। लेकिन आजकल की भागदौड़ और प्रदूषण भरे माहौल में चेहरे की रंगत और ग्लो का खो जाना कोई हैरानी की बात नहीं है। जो लोग बाहर जाते हैं उन्हें अपने चेहरे पर मुहांसे, दाग-धब्बे और डलनेस की शिकायत रहती है। जबकि हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरा साफ, ग्लोइंग और फ्रैश दिखे। स्थिति यह है कि आजकल ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी चाहते हैं कि उनका फेस हमेशा ग्लो करें। जिसके चलते आजकल जितनी भीड़ लड़कियों के ब्यूटी पॉर्लर में रहती है, उतनी ही पुरुषों के सलून में भी रहती है।
लेकिन आप ये भी जान लें कि पॉर्लर में होेने वाला फेशियल आपके चेहरे पर कुछ ही समय के लिए ग्लो लाता है। कई बार स्किन सेंसेटिव होने के चलते फेशियल से चेहरे पर रिएक्शन होने के चांस भी रहते हैं। इसलिए आज हम आपको ग्लोइंग फेस का एक ऐसा सीक्रेट और पर्मानेंट इलाज बता रहे हैं जिसके प्रयोग से आप हमेशा फ्रैश और ग्लोइंग दिख सकती हैं। इस सीक्रेट का नाम है 'घर में बनने वाला गाजर का पेस्ट'। ये पेस्ट सस्ता होने के साथ ही इतना प्रभावशाली है कि इसके प्रयोग से आपकी स्किन को ग्लो करेगी ही साथ ही आपके चेहरे से दाग-धब्बे और झाईयां भी दूर हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें : छोटी आंखों के लिए घर पर ही मेकअप करने के टिप्स
ग्लोइंग स्किन
अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है और आपको अपने चेहरे पर तुरंत निखार चाहिए तो आपके लिए गाजर का फेसपैक सबसे बेस्ट आॅप्शन है। इसके लिए आप गाजर को कद्दूकस कर उसके आधा चम्मच बेसन और चुटकीभर हल्दी मिला लें। अब इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इसे ट्राई कर सकती हैं। इसे लगाने के बाद आप देखेंगी कि आपके चेहरे पर अच्छा खासा ग्लो है।
गायब होंगे डार्क सर्कल
गाजर का फेसपैक डार्क सर्कल को भी दूर करता है। आप गाजर की स्लाइश को आंखो के नीचे करीब 10 मिनट तक हल्का-हल्का रब करें। हफ्तेभर में ही आपके डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।
झाईयों को करें दूर
चेहरे पर ग्लो लाने के साथ साथ ये पैक चेहरे की झाईयों को भी दूर करता है। इसके लिए आप कद्दूकस हुए गाजर के पेस्ट में करीब 1 चम्मच चावल का आटा, आधा चम्मच दूध और करीब 1 चम्मच शहद को डालें। इसके बाद तैयार हुए इस पेस्ट को पंद्रह मिनट तक के लिए चेहरे पर लगा कर रखें, ऐसा लगातार हर एक दिन छोड़कर करें, इससे आपको जल्द से जल्द फायदा होगा। अब इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इसे ट्राई कर सकती हैं। इसे लगाने के बाद आप देखेंगी कि कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर ग्लो होगा।
इसे भी पढ़ें : ऐसे ना लगाएं आईलाइनर, वर्ना छिन जाएगी आंखों की रोशनी
ड्राई स्किन के लिए
ड्राई स्किन के लिए भी ये पैक बहुत लाजवाब है। ये ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के साथ ही पिग्मेनटेशन को भी दूर करता है। इसके लिए आपको पिसे हुए गाजर में एक चम्मच नींबू, एक चम्मच शहद और कुछ मात्रा गुलाबजल की मिलानी है। अब इसे आप अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi