कॉर्पेट पर दाग लगना आम बात है। जिनके घर मे छोटे बच्चे होते हैं या शरारती स्वभाव के लोग होते हैं वे लोग दाग लगने के डर से कॉर्पेट सिर्फ तभी बिछाते हैं जब घर में कोई मेहमान आता है या फिर घर में कोई फंक्शन होता है। जबकि हर व्यक्ति का मन करता है कि वह हमेशा अपने घर में कॉर्पेट बिछा कर रखें। क्योंकि ये तो सभी जानते हैं कि घर के फर्श पर कॉर्पेट बिछाने से घर की शोभा ही कुछ और हो जाती है। अगर आप भी दाग-धब्बे और निशान लगने के डर से अपने घर में कॉर्पेट नहीं बिछा पा रहे हैं तो आज हम आपको इस समस्या का समाधान बता रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे हटाएं कॉर्पेट के निशान।
इसे भी पढ़ें, इन 5 चीजों के बाद दूध पीना है जहर समान!
चाय के निशान के लिए
कॉर्पेट पर चाय और कॉफी के निशान मिलना आम बात है। जिनके घर में छोटे बच्चे होते हैं या अक्सर मेहमानों का आना-जाना रहता है जिनके घर के कॉर्पेट में अधिकतर चाय के निशान पाए जाते हैं। इन्हें हटाने का सबसे अच्छा तरीका टेलकम पाउडर है। चाय के निशान पर टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय के लिए रहने दें। जब ये सूख जाए तो इसे पानी से साफ करें। इसके अलावा जब आपने सामन कॉर्पेट पर चाय गिरी है तो उसे तुरंत पानी से साफ करें। निशान हट जाएंगे।
सब्जी या कैचअप के निशान
कई लोगों की आदत होती है कि वह डाइनिंग टेबल के बजाय नीचे कॉर्पेट पर बैठकर खाना खाते हैं। अब आप चाहे कितने भी तरीके से खाएं कभी ना कभी गलती से कॉर्पेट पर सब्जी या सॉस वगैराह गिर ही जाता है। ऐसे निशानों को हटाने के लिए पानी में अमोनिया का घोल तैयार करें और निशान हटाएं। चाहे तो कुछ देर तक घोल को निशान पर रहने दें। जब यह साफ हो जाए तो कॉर्पेट को साफ पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें, इस जूस के सेवन से नहीं आएगी पसीने की बदबू
सॉफ्ट ड्रिंक के निशानों के लिए
गर्मियों के मौसम में ठंडक पाने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक सबसे सरल और अच्छा उपाय है। अधिकतर घरों के कॉर्पेट या बैडशीट में सॉफ्ट ड्रिंक्स के निशान होना आम बात होती है। ऐसे निशानों को घटाने का सबसे अच्छा तरीका सिरका और पानी का घोल है। इस घोल को निशान पर लगाएं और हल्का-हल्का रगड़ें। जब निशान हट जाए तो साफ पानी से धो लें।
अन्य निशानों के लिए
कई बार फर्श की तरह कॉर्पेट पर भी अजीब से निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि ये अजीबो-गरीब सफेद निशान किस वजह से पड़े हैं। ऐसे निशानों को हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। निशान पर नींबू रगड़ने से निशान काफी हद तक साफ हो जाते हैं। इसके बाद उसे सफेद ब्लॉटिंग पेपर से साफ कर दें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Happiness In Hindi