Doctor Verified

शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर जीभ में दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे करें पहचान

Cancer Symptoms On Tongue: शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर जीभ में कई लक्षण दिखते हैं, जानें इनके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर जीभ में दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे करें पहचान

Cancer Symptoms On Tongue: कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है और इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने की वजह से मरीज की मौत हो जाती है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से या अंग में हो सकता है और यह एक अंग से दूसरे अंग में आसानी से फैल सकता है। शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर कई बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके शुरुआती संकेत को समझकर सही समय जांच कराने से आप जान गंवाने से बच सकते हैं। कैंसर के शुरुआती लक्षण सामान्य समस्याओं जैसे ही होते हैं और इसकी वजह से ही लोग इसे शुरुआती स्टेज में पहचान नहीं पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर आपकी जीभ में भी कई लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर आप गंभीर रूप से कैंसर का शिकार होने से बच सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर जीभ में दिखने वाले लक्षणों के बारे में और इस गंभीर बीमारी से बचने के टिप्स।

जीभ में कैंसर के शुरुआती लक्षण- Cancer Symptoms on Tongue in Hindi

कैंसर की बीमारी में आपके शरीर में असामान्य रूप से कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और इसकी वजह से स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने लगता है। जैसे-जैसे ही शरीर की कोशिकाओं को नुकसान होने लगता है वैसे ही शरीर के अंग काम करने भी बंद कर देते हैं। कैंसर कई तरह के होते हैं, लेकिन ज्यादातर कैंसर ट्यूमरस ही होते हैं। शरीर में कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने से ट्यूमर बढ़ने लगता है और इससे प्रभावित अंग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर दिखने वाले संकेत को पहचानकर जांच और इलाज लेने से मरीज की परेशानियां कम हो सकती हैं। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुदीप कहते हैं कि शरीर के अलग-अलग अंगों में कैंसर के संकेत दिखाई देते हैं। कैंसर के इन्हीं शुरुआती संकेतों को समझकर सही समय पर इलाज लेना चाहिए।

 Cancer Symptoms On Tongue

इसे भी पढ़ें: शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है? ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान

जीभ में कैंसर के लक्षण इस तरह से दिखते हैं-

1. कैंसर की शुरुआत होने पर जीभ के रंग में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर आपको भी यह संकेत लंबे समय से दिख रहे हैं, तो इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

2. जीभ से लगातार खून आना भी कैंसर का संकेत माना जाता है। अगर आपको भी खाते समय या कुछ दबाव पड़ते ही जीभ से ब्लीडिंग हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: क्या एक बार ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है बोन कैंसर? डॉक्टर से जानें सावधानियां

3. जीभ बाहर निकालने में दिक्कत या दर्द होना भी शरीर में कैंसर का संकेत माना जाता है। इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

4. जीभ के आखिरी हिस्से या जबड़ों के पास गंभीर दर्द और जीभ पर म्यूकस की परत जमना भी कैंसर का संकेत माना जाता है।

कैंसर से बचाव के टिप्स- Cancer Prevention Tips in Hindi

डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार तम्‍बाकू, शराब, अनहेल्‍दी डाइट और गतिहीन जीवनशैली कैंसर के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक हैं। खानपान से जुड़ी गलत आदतें और जीवनशैली की वजह से लोगों में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए हेल्दी डाइट और एक्टिव जीवनशैली अपनाएं। शरीर में किसी भी तरह के बदलाव दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें और सही समय पर जांच जरूर कराएं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

लंग कैंसर के लक्षण को लोग समझ बैठते हैं टीबी, जानें टीबी और फेफड़ों के कैंसर में अंतर

Disclaimer