Doctor Verified

क्या एक बार ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है बोन कैंसर? डॉक्टर से जानें सावधानियां

Can Bone Cancer Come Back After Treatment: हड्डियों का कैंसर क्या इलाज के बाद दोबारा हो सकता है, डॉक्टर से जानें इसका जवाब।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एक बार ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है बोन कैंसर? डॉक्टर से जानें सावधानियां

Can Bone Cancer Come Back After Treatment: कैंसर की बीमारी दुनियाभर में तेजी से फैल रही है। कैंसर के प्रति आम लोगों में जानकारी की कमी के कारण लोग जल्दी इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। शुरुआत में कैंसर के लक्षणों का पता चलने पर मरीज गंभीर रूप से इसका शिकार होने से बच जाता है। दुनियाभर में अब तक लगभग 200 तरह के कैंसर का पता चला है। हड्डियों का कैंसर या बोन कैंसर (Bone Cancer in Hindi) भी एक खतरनाक कैंसर है। हड्डियों में ट्यूमर या कैंसर सेल्स की ग्रोथ होने पर इस तरह का कैंसर होता है। बोन कैंसर में आपकी हड्डियों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। हड्डियों का कैंसर बढ़ने पर शरीर के दूसरे अंगों में भी फैलने लगता है। सही समय पर बोन कैंसर की पहचान के बाद इलाज लेने से यह ठीक हो जाता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या बोन कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा भी हो सकता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। 

क्या बोन कैंसर दोबारा हो सकता है?- Can Bone Cancer Come Back After Treatment in Hindi

हड्डियों का कैंसर या बोन कैंसर कई तरह का होता है। ओस्टियोसार्कोमा, कोंड्रोसारकोमा और इविंग सारकोमा जैसे कैंसर हड्डियों से जुड़े कैंसर होते हैं। हड्डियों में चोट लगने, असंतुलित खानपान, शरीर में पहले से मौजूद कैंसर और आनुवांशिक कारणों की वजह से बोन कैंसर हो सकता है। वैसे तो बोन कैंसर शरीर में मौजूद किसी भी हड्डी में हो सकता है। लेकिन इसके मामले ज्यादातर हाथ और पैर की लंबी हड्डियों और पेल्विक में देखने को मिलते हैं। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ सुदीप कहते हैं कि हड्डियों में कैंसर होने के शुरुआती स्टेज में इसका पता लगने पर इलाज में आसानी होती है। सही समय पर इलाज और जांच होने पर मरीज की परेशानी बिल्कुल ठीक हो जाती है। इलाज से पूरी तरह ठीक होने के बाद भी मरीज को विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

Can Bone Cancer Come Back After Treatment

इसे भी पढ़ें: बोन कैंसर की शुरुआत में पैरों में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

डॉक्टर सुदीप कहते हैं कि एक बार पूरी तरह से ठीक होने के बाद मरीजों को दोबारा यह कैंसर हो सकता है। इलाज पूरी तरह होने के बाद अगर मरीज जरूरी सावधानियों का ध्यान रखता है, तो इसका खतरा कम हो जाता है। इलाज से ठीक होने के बाद भी अगर अगर आपकी हड्डियों में लंबे समय से गंभीर दर्द बना है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। लगातार हड्डियों में दर्द और समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच करानी चाहिए।

बोन कैंसर के लक्षण- Bone Cancer Symptoms in Hindi

कई मामलों में बोन कैंसर की शुरुआत में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन जैसे ही शरीर में कैंसर बढ़ना शुरू होता है वैसे ही इसके लक्षण भी बढ़ने लगते हैं। बोन कैंसर के शुरूआती लक्षण हड्डियों और शरीर के कई अन्य अंगों में दिखाई देते हैं। बोन कैंसर के प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • हड्डियों में गंभीर दर्द
  • हड्डियों में फ्रैक्चर
  • पैरों का सुन्न होना
  • पैरों का अकड़ जाना
  • हड्डियों में सूजन

इसे भी पढ़ें: बोन कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? जानें कौन स्टेज है बेहद खतरनाक

बोन कैंसर की शुरुआत होने पर शरीर में कई लक्षण दिखाई देते हैं, इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर डॉक्टर से इलाज लेने से आपकी परेशानियां कम हो जाती हैं। सही समय पर बोन कैंसर का पता न चलने या इलाज न मिलने की वजह से मरीज की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है और इसके कारण मरीज की जान भी जा सकती है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

  

 

 

Read Next

कोलन कैंसर के विकास को रोकने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, कम होगा कैंसर का जोखिम

Disclaimer