Doctor Verified

क्या नेक मसाजर पैरालाइसिस का कारण बन सकता है? डॉक्टर से समझें

Can Neck Massager Lead to Paralysis in Hindi: अगर आप दर्द को कम करने के लिए वाइब्रेटर या नेक मसाजर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा न करें। ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या नेक मसाजर पैरालाइसिस का कारण बन सकता है? डॉक्टर से समझें


Can Neck Massager Lead to Paralysis in Hindi: आजकल लोग दर्द को दूर करने के लिए नेक मसाजर का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, नेक मसाजर कंधों और गर्दन की मांसपेशियों को एक्टिव कर तनाव को कम करने में मदद करता है। नेक मसाजर का इस्तेमाल करना आपको दर्द से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होता है। यह एक प्रकार की मसाज थेरेपी के तौर पर काम करती है। इससे शरीर के कुछ हिस्सों का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं नेक मसाजर का इस्तेमाल करना पैरालाइसिस का भी कारण बन सकता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं, जो नेक मसाजर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये दिल्ली के एम्स की डॉ. प्रियंका सहरावत से जानते हैं इसके बारे में।

क्या नेक मसाजर से पैरालाइसिस होता है?

डॉ. प्रियंका के मुताबिक हाल ही में एक 79 वर्षीय बुजुर्ग ने नेक मसाजर से मसाज करना शुरू किया, जिसके तुरंत बाद ही उसे पैरालाइसिस हो गया था। इसपर हई केस स्टडी जर्नल ऑफ स्ट्रोक सेरेब्रोवैस्कुलर डिजीज में छपी है। अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और हाई शुगर के कारण नेक वेसल्स में क्लॉटिंग है और आप इससे राहत पाने के लिए नेक मसाजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें। अगर आप शराब और सिगरेट ज्यादा पीते हैं तो इससे नसों में क्लॉट बनने की आशंका ज्यादा रहती है। इस क्लॉट के चलते गर्दन में मौजूद ब्लड क्लॉट ब्रेन तक भी पहुंच सकता है। इसके चलते स्ट्रोक की समस्या हो सकती है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

न करें नेक मसाजर का इस्तेमाल

अगर आप दर्द को कम करने के लिए वाइब्रेटर या नेक मसाजर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा न करें। ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अपनी गर्दन के दोनों ओर इसका इस्तेमाल करने से बचें। इसका इस्तेमाल पैरासर्वाइकल मसल्स की टेंशन रिलीज करने के लिए दी जाती है न कि गर्दन की नसों के लिए। अगर आप सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मरीज हैं, तो ऐसे में अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

Read Next

बढ़ती उम्र का पाचन तंत्र पर क्‍या असर पड़ता है? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer