Doctor Verified

क्‍या सच में किडनी की गांठ धीरे-धीरे कैंसर बन जाती है? डॉक्‍टर से जानें

किडनी की गांठ (Kidney Tumor) एक तरल या ठोस पदार्थ से भरी असामान्य ट‍िशू ग्रोथ होती है, जो गैर-कैंसरयुक्त या कैंसरयुक्त हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या सच में किडनी की गांठ धीरे-धीरे कैंसर बन जाती है? डॉक्‍टर से जानें


किडनी हमारे शरीर के सबसे खास अंगों में से एक है, जो ब्‍लड को फि‍ल्टर करके हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालती है। लेकिन जब इसमें गांठ (सिस्ट या ट्यूमर) विकसित होती है, तो कई लोगों को चिंता होती है कि कहीं यह कैंसर का संकेत तो नहीं। ज्‍यादातर किडनी सिस्ट हान‍िकारक नहीं होती हैं और खुद ही ठीक हो जाती हैं, लेकिन कुछ मामलों में, अगर गांठ का विकास अनियंत्रित होता है, तो यह कैंसर का रूप ले सकती है। यह परिवर्तन कई कारकों पर निर्भर करता है। अगर किडनी में गांठ का समय पर पता न चले और उसका सही इलाज न किया जाए, तो यह धीरे-धीरे बढ़ सकता है और आस-पास के स्‍वस्‍थ ट‍िशूज को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, हर गांठ कैंसर में नहीं बदलती, इसलिए इसे सही तरीके से समझना और समय-समय पर इसकी जांच करवाना जरूरी होता है। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि क्या किडनी की गांठ कैंसर में बदल सकती है? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के मैक्‍स सुपर स्‍पेश‍ल‍िटी हॉस्‍प‍िटल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ आलोक गुप्ता से बात की।

किडनी की गांठ के प्रकार- Types of Kidney Tumor

किडनी में गांठ मुख्य रूप से दो प्रकार की हो सकती है-

1. बेनाइन या गैर कैंसरयुक्त गांठ- Benign Tumor

  • यह एक सामान्य स्थिति होती है, जिसे 'सिंपल किडनी सिस्ट' कहा जाता है।
  • इसमें तरल पदार्थ भरा होता है और यह कैंसर की तरह हानिकारक नहीं होती।
  • ज्‍यादा मामलों में इसका कोई लक्षण नहीं होता और यह खुद ही ठीक हो सकती है।

2. मेलिग्नेंट या कैंसरयुक्त गांठ- Malignant Tumor

  • इसे किडनी ट्यूमर कहा जाता है।
  • यह धीरे-धीरे बढ़ सकता है और अन्य अंगों में फैल सकता है।
  • यह कैंसर में बदलने की संभावना रखता है।

इसे भी पढ़ें- किडनी में ट्यूमर क‍ितने प्रकार के होते हैं? डॉक्‍टर से जानें

क्या किडनी की गांठ कैंसर बन सकती है?- Can A Kidney Tumor Turn Into Cancer

kidney-tumor-and-cancer

1. कौन से प्रकार की गांठ है?

  • हर किडनी की गांठ कैंसर में नहीं बदलती, लेकिन कुछ स्थितियों में इसका खतरा बढ़ सकता है।
  • जांच के मुताब‍िक अगर गांठ टाइप 1 और 2 में आती हैं, तो ये कैंसर में नहीं बदलतीं।
  • टाइप 3 और 4 गांठों में कैंसर बनने की संभावना ज्‍यादा होती है।

2. गांठ का आकार

  • 4 सेमी से छोटी गांठों में कैंसर बनने की संभावना कम होती है।
  • 4 सेमी से बड़ी गांठें धीरे-धीरे कैंसर में बदल सकती हैं।

3. पारिवारिक इतिहास और जीवनशैली

  • अगर परिवार में किडनी कैंसर का इतिहास है, तो जोखिम ज्‍यादा हो सकता है।
  • धूम्रपान, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर किडनी कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं।

किडनी की गांठ का कैंसर में बदलने के लक्षण- Symptoms When Kidney Tumor Turn Into Cancer

अगर किडनी की गांठ कैंसर में बदल रही है, तो ये लक्षण दिख सकते हैं-

  • पेशाब में खून आना
  • पीठ या पेट के एक तरफ दर्द
  • वजन कम होना
  • थकान और कमजोरी

किडनी में कैंसर का इलाज- Treatment of Cancerous Kidney Tumor

किडनी कैंसर का इलाज कैंसर के स्टेज, ट्यूमर के आकार और मरीज की सेहत पर निर्भर करता है-

  • अगर अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन में किडनी में गांठ पाई जाती है, तो डॉक्टर आगे की जांच (एमआरआई या बायोप्सी) की सलाह दे सकते हैं।
  • छोटी और गैर-हानिकारक गांठों के लिए दवाएं काफी होती हैं, लेकिन कैंसर की आशंका होने पर इलाज जरूरी होता है।
  • इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) भी एक तरीका है ज‍िसकी मदद से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर से लड़ने के लिए मजबूत किया जाता है।
  • रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की मदद से भी कैंसर की ग्रोथ को धीमा क‍िया जाता है, खासकर जब कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल चुका हो।
  • सर्जरी की मदद से भी क‍िडनी में कैंसर का इलाज क‍िया जाता है। नेफरेक्टोमी (Nephrectomy) एक प्रक्र‍िया है ज‍िसमें किडनी का पूरा या आंशिक भाग हटाया जाता है।

हर किडनी की गांठ कैंसर नहीं बनती, लेकिन कुछ गांठें धीरे-धीरे खतरनाक हो सकती हैं। समय पर जांच और सही जीवनशैली अपनाकर इस जोखिम को कम किया जा सकता है। अगर आपको कोई संदेह है, तो डॉक्टर लेना न भूलें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

पुराने समय में लोगों को कैंसर का खतरा कम क्यों होता था? एक्सपर्ट से समझें

Disclaimer