Do glutathione tablets remove tan: ग्लोइंग और क्लीयर स्किन आखिर किस महिला को पसंद नहीं होती है? लेकिन स्किन केयर अवॉइड करने, अनहेल्दी डाइट लेने और धूप-धूल के संपर्क में आने से स्किन हेल्थ को नुकसान होता है। त्वचा की रंगत बनाए रखने के लिए लोग कई स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं, सप्लीमेंट लेते हैं, स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं। कई लोग गोरा होने और फेयर कॉम्प्लेक्शन पाने के लिए ग्लूटाथियोन के सप्लीमेंट खाते हैं जिनमें ज्यादातर गोलियां होती हैं। लेकिन क्या ग्लूटाथियोन की गोलियां वाकई त्वचा की रंगत सुधारती हैं? क्या इनके सेवन से गोरा होना संभव है? इन प्रश्नों के जवाब जानने के लिए हमने हैदराबाद-सिकंदराबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल्स के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शेरिन जोस से बात की।
ग्लूटाथियोन क्या है? What Is Glutathione
ग्लूटाथियोन एक एंटीऑक्सीडेंट है जो बॉडी के हर सेल्स में पहले से मौजूद होता है। ये एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने, इम्यूनिटी बूस्ट करने, लिवर डिटॉक्स करने और बॉडी में दूसरे एंटीऑक्सीडेंट के प्रोडक्शन में मदद करता है। ग्लूटाथियोन में एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के कारण ये हमारी ओवरऑल के लिए फायदेमंद होता है। ये सेल्स को डैमेज होने से बचाता है और पहले से डैमेज हुए सेल्स को रिपेयर करता है।
इसे भी पढ़ें- Glutathione Side Effects: स्किन व्हाइटनिंग के लिए ले रहे हैं ग्लूटाथिओन इंजेक्शन, जान लें इसके नुकसान
क्या ग्लूटाथियोन की गोलियां खाने से त्वचा गोरी होती है? Can Glutathione Pills Lighten Skin
एक्सपर्ट के मुताबिक स्किन व्हाइटनिंग के लिए ग्लूटाथियोन की गोलियां असरदार हो सकती हैं। ये स्किन में मेलेनिन प्रोडक्शन कंट्रोल करती हैं जिससे स्किन टोन इम्प्रूव होता है। लेकिन लंबे समय में ये गोलियां साइड इफेक्ट्स भी कर सकती हैं। इसलिए इनका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
ग्लूटाथियोन स्किन पर कैसे काम करता है? How Glutathione Works For Skin
मेलेनिन एक पिगमेंट है जो मेलानोसाइट्स प्रड्यूज करता है। यह त्वचा की रंगत को निर्धारित करता है। रिसर्च के मुताबिक ग्लूटाथियोन में टायरोसिनेस एंजाइम मौजूद होता है, जो मेलेनिन के प्रोडक्शन को रोकने में मदद करता है। इससे स्किन मेलेनिन प्रोडक्शन कंट्रोल रहता है। इसलिए ग्लूटाथियोन को एक स्किन व्हाइटनिंग एजेंट माना जाता है। कुछ हफ्तों या महीनों तक ग्लूटाथियोन की गोलियों को खाने या इंजेक्शन लेने के बाद लोगों की स्किन टोन इम्प्रूव हुई है। इससे कई लोगों में स्किन व्हाइटनिंग भी देखी गई है। इसका असर हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकता है। जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति को ग्लूटाथियोन से स्किन व्हाइटनिंग में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- क्या रोजाना एक्सरसाइज करने से ग्लूटाथियोन (Glutathione) बढ़ाया जा सकता है?
ग्लूटाथियोन के साइड इफेक्ट्स- Side Effects of Glutathione
ग्लूटाथियोन को त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। लेकिन अगर ग्लूटाथियोन की गोलियां ज्यादा खाई जाती हैं, तो इनके कारण साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसके कारण स्किन में एलर्जिक रिएक्शन और दूसरे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
स्किन टोन इम्प्रूव करने के लिए क्या करें?
- स्किन टोन इम्प्रूव करने के लिए डाइट और स्किन केयर दोनों पर ध्यान देना जरूरी है।
- नेचुरल तरीके से स्किन टोन इम्प्रूव करने के लिए आप कोलेजन और ग्लूटाथियोन बूस्टिंग फूड्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
- एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करें. इसमें क्लींजिंग, सीरम, टोनिंग, मोइस्चराइजिंग और सन प्रोटेक्शन जरूर शामिल हो।
- स्किन हेल्थ इम्प्रूव करने के लिए खूब फल और सब्जियां खाएं, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं जिससे स्किन हाइड्रेट रहे।
- विटामिन सी, विटामिन ई और ओमेगा 3 यूक्त चीजें ज्यादा खाएं। इनके सेवन से स्किन हेल्थ इम्प्रूव होगी।
- स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग रखने के लिए सुबह और रात दोनों वक्त स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।
- जंक फूड, पैकेज्ड फूड और शुगर प्रोडक्ट्स अवॉइड करें। इनके सेवन से भी आपको समस्या हो सकती है।
निष्कर्ष
लेख में हमने जाना कि ग्लूटाथियोन स्किन व्हाइटनिंग पर कैसे काम करता है। यह एक जरूरी एंटीऑक्सीडेंट है जो स्किन हेल्थ इम्प्रूव करने में मदद करता है। ग्लूटाथियोन के सेवन से स्किन टोन और टैक्सचर इम्प्रूव होता है। यह दवाएं स्किन हेल्थ इम्प्रूव करती हैं और ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होती हैं। लेकिन लंबे समय में इनके सेवन से साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह के को मुताबिक ही इनका सेवन करना चाहिए।