Doctor Verified

क्या कोलेजन सप्लीमेंट्स कैंसर का कारण बन सकते हैं? डॉक्टर से जानें इस सवाल का जवाब

Can Collagen Suppliment cause cancer : त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने वाला कोलेजन क्या कैंसर जैसी घातक बीमारी की वजह भी बन सकता है। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब डॉ. अरुण कुमार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या कोलेजन सप्लीमेंट्स कैंसर का कारण बन सकते हैं? डॉक्टर से जानें इस सवाल का जवाब


Can Collagen Supplement cause cancer :  सोशल मीडिया के जमाने में खूबसूरत दिखने की आड़ में लोग मेकअप, ब्यूटी फिलर्स, सर्जरी और कई सारे ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे हैं। इन सबके अलावा त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कोलेजन सप्लीमेंट का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है। कोलेजन सप्लीमेंट (Collagen Supplement) त्वचा को चमकदार बनाने, बालों को मजबूत रखने, जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने और यहां तक कि बढ़ती उम्र के इफेक्ट को भी कम करने के लिए किया जाता है। समय के साथ लोगों के बीच कोलेजन सप्लीमेंट लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। वैसे ही कोलेजन सप्लीमेंट के साइड इफेक्ट (Side Effects of Collagen Supplement) भी सामने निकलकर आ रहे हैं।

इन दिनों सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या कोलेजन सप्लीमेंट लेने से कैंसर हो सकता है (Can Collagen Supplement Cause  Cancer)? इन दिनों जब देश में विभिन्न प्रकार के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, तब हमारा ये जानना जरूरी है कि कोलेजन सप्लीमेंट से कैंसर होता या नहीं। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. अरुण कुमार गोयल से।

कोलेजन क्या होता है?

डॉ. अरुण कुमार गोयल का कहना है कि कोलेजन एक तरह का प्रोटीन है जो हमारे शरीर के कुल प्रोटीन का लगभग 30% हिस्सा बनाता है। कोलेजन त्वचा, बाल, नाखून, हड्डियों, मांसपेशियों और जोड़ों के लिगामेंट्स को स्वस्थ्य रखने के लिए बहुत जरूरी होता है। उम्र के साथ होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण शरीर में कोलेजन का उत्पादन कम होने लगता है। इससे चेहरे पर कम उम्र में ही झुर्रियां, हड्डियों का कमजोर होना और बालों का पतला होने जैसी परेशानियां होती हैं।

इसे भी पढ़ेः क्या लंबे समय तक एसिडिटी से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से

vitamin-d-suppliment-inside

कोलेजन सप्लीमेंट क्या हैं?

बाजार में आज कोलेजन सप्लीमेंट के तौर पर मौजूद है। कोलेजन सप्लीमेंट पाउडर, कैप्सूल, या लिक्विड के रूप में मौजूद होते हैं। कोलेजन सप्लीमेंट को तैयार करने के लिए गाय या भैंस की हड्डियों और चमड़ी, मछली की त्वचा और हड्डियों का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

कोलेजन सप्लीमेंट को लेकर कैंसर की चिंता क्यों?

डॉ. अरुण कुमार गोयल का कहना है कि कोलेजन सप्लीमेंट को लेकर कैंसर जैसी बीमारी चिंता का विषय इसलिए है, क्योंकि ज्यादातर कोलेजन को बनाने के लिए पशुओं की हड्डियों, खाल और चमड़े का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब तक कोलेजन सप्लीमेंट पर जो रिसर्च हुए हैं, उनमें ये बात सामने आई है कि कोलेजन सप्लीमेंट सीधे तौर पर कैंसर का कारण नहीं बनते हैं। लेकिन कुछ कैंसर जैसे की ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और कोलोन कैंसर में देखा गया है कि ट्यूमर कोशिकाएं कोलेजन के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकती हैं। लेकिन यह शरीर में पहले से मौजूद कोलेजन की बात है, न कि किसी प्रकार के सप्लीमेंट की। इसलिए ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि कोलेजन सप्लीमेंट लेने से कैंसर जैसी घातक बीमारी का कोई कनेक्शन है।

कौन से कोलेजन सप्लीमेंट कैंसर बनते हैं?

ऑन्कोलॉजिस्ट का कहना है कि बाजार में मिलने वाले कम गुणवत्ता वाले कोलेजन सप्लीमेंट जिन्हें बनाने के लिए लेड, आर्सेनिक, मर्करी का इस्तेमाल किया जाता है, वो कैंसर का कारण बन सकते हैं। लेकिन ये खतरा कोलेजन की वजह से नहीं, बल्कि उसमें मिले हुए दूषित तत्वों के इस्तेमाल की वजह से है।

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

blood-cancer-inside

किन स्थितियों में कोलेजन सप्लीमेंट से खतरा हो सकता है?

1. कम गुणवत्ता वाले सप्लीमेंट- जिन कोलेजन प्रोडक्ट को बनाने के लिए सर्टिफाइड प्रोडक्ट का इस्तेमाल न किया गया हो।

2. पशु स्रोत में हार्मोनल इंजेक्शन- कोलेजन सप्लीमेंट बनाने के लिए जानवरों को दिए गए हार्मोन शरीर में जाकर हॉर्मोन-सेंसिटिव कैंसर को बढ़ावा दे सकते हैं। इस प्रकार के कोलेजन सप्लीमेंट कैंसर का कारण बन सकते हैं।

3. सीमित मात्रा से ज्यादा सेवन- कोई भी सप्लीमेंट जब ज्यादा मात्रा में लिया जाता है तो वह शरीर पर गलत असर डाल सकता है। आमतौर पर एक दिन में एक गिलास कोलेजन सप्लीमेंट का सेवन करने की सलाह देती है। लेकिन सीमित मात्रा से ज्यादा कोलेजन सप्लीमेंट का सेवन किया जाए, तो ये कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बन सकती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

कोलेजन सप्लीमेंट लेते समय क्या सावधानी रखें?

- कोलेजन सप्लीमेंट लेते समय पैकेट पर चेक करें कि उस पर FSSAI, GMP, ISO जैसी चीजें लिखी हों।

- पैकेट पर देखें कि कोलेजन सप्लीमेंट को मछली, गाय या सूअर किस जानवर के सोर्स से बनाया गया है।

अगर आपको किडनी, हार्ट या ब्लड प्रेशर से जुड़ी कोई बीमारी है, तो कोलेजन सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें। डायबिटीज और थायरॉइड के मरीज भी कोलेजन सप्लीमेंट का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट से बात जरूर करें।

डॉ. अरुण कुमार गोयल कहते हैं कि कोलेजन सप्लीमेंट आम तौर पर सुरक्षित हैं, लेकिन केवल विश्वसनीय स्रोत से ही लेने चाहिए। कैंसर का खतरा तभी हो सकता है जब सप्लीमेंट में अशुद्धियां हों।

निष्कर्ष

कोलेजन सप्लीमेंट आज की जीवनशैली में एक उपयोगी और जरूरत बन चुकी है। कोलेजन सप्लीमेंट त्वचा, जोड़ों और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन यह कहना कि कोलेजन सप्लीमेंट लेने से सीधे तौर पर कैंसर का कारण बनते हैं, बिल्कुल गलत होगा। अगर आप कोलेजन सप्लीमेंट का सेवन कर रहे हैं, तो इसके सोर्स और मात्रा का ध्यान जरूर रखें।

FAQ

  • क्या कोलेजन के कारण कैंसर फैलता है?

    कोलेजन सप्लीमेंट से कैंसर फैलने का कोई सीधा प्रमाण नहीं है। कुछ कैंसर कोशिकाएं कोलेजन नेटवर्क का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन सप्लीमेंट से कैंसर फैलता है, ऐसा दावा वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं है। गुणवत्ता वाले सप्लीमेंट सुरक्षित माने जाते हैं।
  • क्या कैंसर वाला कोई व्यक्ति कोलेजन सप्लीमेंट ले सकता है?

    कैंसर के मरीजों को कोलेजन सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ कैंसर प्रकारों में टिशू ग्रोथ बढ़ाने वाले तत्व नुकसान पहुंचा सकते हैं। हर केस अलग होता है, इसलिए ऑन्कोलॉजिस्ट की निगरानी जरूरी है।
  • क्या कोलेजन का कोई साइड इफेक्ट है?

    कुछ लोगों को कोलेजन से एलर्जी, अपच, पेट फूलना, या मुँह में खराब स्वाद जैसी समस्याएं हो सकती हैं। निम्न गुणवत्ता वाले सप्लीमेंट में दूषित तत्व कैंसरकारी हो सकते हैं। प्रमाणित और डॉक्टर की सलाह से लिए गए सप्लीमेंट सामान्य रूप से सुरक्षित होते हैं।

 

 

 

Read Next

बोन मैरो को कैसे प्रभावित करता है बोन कैंसर? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS