Doctor Verified

Bandage का इस्तेमाल बढ़ा सकता है कैंसर का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

Can Bandages Cause Cancer: बैंडेज में Per-and polyfluoroalkyl substances (PFAS) नामक केमिकल मौजूद होते हैं, जो कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Bandage का इस्तेमाल बढ़ा सकता है कैंसर का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा


Can Bandages Cause Cancer: हल्की-फुल्की चोट लगने पर हम सभी बैंडेज या ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल करते हैं। सालों से कट या चोट लगने पर हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक चोट लगने पर इस्तेमाल होने वाले बैंडेज कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बन सकते हैं। अध्ययन में कहा गया है कि कुछ लोकप्रिय ब्रांड के बैंडेज में कई तरह के कैंसर फैलाने वाले केमिकल्स होते हैं। चूंकि इन पत्तियों का इस्तेमाल सीधे घाव पर किया जाता है, इसलिए इनमें मौजूद हानिकारक तत्व कैंसर का कारण बन सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, कि बैंडेज आखिर कैसे कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बन सकते हैं और इससे बचने के लिए क्या करें?

क्या बैंडेज के इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है?- Does Bandages Cause Cancer in Hindi

कुछ लोगों का मानना है कि कई लोकप्रिय ब्रांडों के बैंडेज में Per- and polyfluoroalkyl substances (PFAS) नामक केमिकल मौजूद होते हैं। PFAS को "फॉरएवर केमिकल्स" (Forever Chemicals) के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि ये पर्यावरण में टूटने में बहुत लंबा समय लेते हैं और मानव शरीर में जमा हो सकते हैं। बैंडेज बनाने में भी इन्हीं केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Does Bandages Cause Cancer in Hindi

इसे भी पढ़ें: हाथों में रबर बैंड पहनने से हो सकती हैं स्किन और सेहत से जुड़ी ये समस्याएं

मुख्य रूप से PFAS का इस्तेमाल इन चीजों में किया जाता है-

  • वस्त्रों और कालीनों को दागरोधी बनाना
  • नॉन स्टिक बर्तनों को बनाने में

Mamavation नामक संस्था और  पर्यावरण और स्वास्थ्य समाचार वेबसाइट EHN.org द्वारा किए गए संयुक्त शोध में पाया गया कि बैंडेज को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कार्बनिक फ्लोरीन का स्तर 11 पीपीएम (parts per million) से लेकर 239 पीपीएम तक था। इसका इस्तेमाल करने से शरीर में कैंसर जैसी घातक बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "अभी यह कहना कि बैंडेज के इस्तेमाल से सीधे तौर पर कैंसर फैल सकता है, गलत होगा। कुछ शोध और अध्ययनों में यह बात काही गई है, लेकिन इसको विस्तार से समझने के लिए शोध और अध्ययन किए जाने चाहिए।" उन्होनें कहा कि अगर बैंडेज बनाने में PFAS का इस्तेमाल हो रहा है, तो इससे सिर्फ कैंसर ही नहीं इन समस्याओं का भी खतरा रहता है-

  • थायराइड की बीमारी
  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होना

कैसे करें अपना बचाव?

  • लेटेक्स-मुक्त बैंडेज का उपयोग करें: कुछ अध्ययनों में लेटेक्स के संपर्क को भी PFAS के संपर्क से जोड़ा गया है। लेटेक्स फ्री बैंडेज का इस्तेमाल करने से इसके खतरे को कम किया जा सकता है।

  • प्राकृतिक सामग्री से बने बैंडेज लें: कॉटन या बांस जैसी प्राकृतिक सामग्री से बनी पट्टियों की तलाश करें।
  • पट्टी के उपयोग के समय को कम करें: यदि संभव हो, तो घाव को साफ रखें और हवा लगने दें। इससे पट्टी के उपयोग की आवश्यकता कम हो सकती है।

बैंडेज के इस्तेमाल से किसी भी तरह की परेशानी या समस्या होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। इसकी वजह से होने वाली परेशानियों को नजरअंदाज करने से कई दिक्कतें हो सकती हैं। अगर बैंडेज के इस्तेमाल को लेकर आपके मन में कोई सवाल हैं, तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भेज दें। हम आप तक एक्सपर्ट द्वारा वेरिफाइड जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

20 June 2024: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer