Doctor Verified

क्या अस्थमा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है? जानें डॉक्टर से

Can Asthma Spread from Person to Person : क्या अस्थमा की बीमारी संक्रामक हो सकती है? आइए इस सवाल का जवाब डॉक्टर से जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या अस्थमा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है? जानें डॉक्टर से


Can Asthma Spread from Person to Person : आजकल के बिगड़े हुए लाइफस्टाइल और खराब वातावरण के कारण सांस और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं होना आम बात हो गई है। ऐसे में खराब और जहरीली हवा में सांस लेने की वजह से व्यक्ति को अस्थमा की समस्या हो सकती है। अगर अस्थमा को सही तरह से मैनेज नहीं किया जाता है, तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। यही कारण है कि कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या अस्थमा नाम की बीमारी संक्रामक होती है? अगर इस सवाल को आसान शब्दों में समझें, तो क्या अस्थमा की बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है? आइए इस सवाल का जवाब डॉ. कृतार्थ, कंसल्टेंट-पल्मोनरी मेडिसिन, लिवासा हॉस्पिटल मोहाली (Dr. Kritarth, Consultant-Pulmonary Medicine, Livasa Hospital Mohali) से जान लेते हैं।    

अस्थमा क्या है? - What is Asthma

asthma contagious

अस्थमा एक स्थायी बीमारी है, जो वायुमार्ग (Airways) पर असर डालती है। इससे वायुमार्ग सूज और सिकुड़ जाते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इस बीमारी के लक्षणों की बात करें, तो व्यक्ति को घरघराहट, खांसी, सांस फूलना, छाती में जकड़न जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर अस्थमा के कारणों पर ध्यान दें, तो आनुवंशिकी (Genetics), वायरल संक्रमण (Viral Infection), एलर्जी, रेस्पिरेटरी इंफेक्शन, खराब हवा और मौसम की वजह से यह समस्या हो सकती है। आइए अब जानते हैं कि अस्थमा की समस्या संक्रामक है या नहीं?

इसे भी पढ़ें- क्या मां-बाप को अस्थमा होने पर बच्चे को भी इसका खतरा होता है? जानें अस्थमा में जेनेटिक्स का रोल

क्या अस्थमा संक्रामक है?- Is Asthma Contagious

जी नहीं, अस्थमा संक्रामक बीमारी नहीं है। यह बीमारी किसी अस्थमा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है। हालांकि, अस्थमा की बीमारी जेनेटिक हो सकती है। बता दें कि एलर्जी, वायु प्रदूषण और श्वसन संक्रमण (Respiratory Infection) जैसे कुछ कारक अस्थमा के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं, लेकिन ये अस्थमा को संक्रामक नहीं बनाते हैं। अगर आपको खांसी, घरघराहट या सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण लगातार दिखाई दें, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो जाता है। हालांकि, आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अस्थमा के सही उपचार और लाइफस्टाइल में बदलाव से अस्थमा को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है।

बता दें कि उचित देखभाल और उपचार से अस्थमा से पीड़ित लोग बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही, स्वस्थ और हेल्दी लाइफस्टाइल जी सकते हैं। डॉ. कृतार्थ का कहना है कि अगर सही समय पर व्यक्ति मेडिकल हेल्प ले लेते हैं, तो दवाओं के बिना लाइफस्टाइल में बदलाव करके ही व्यक्ति लंबे समय तक स्वस्थ रह सकता है। इसके अलावा, किसी अनुभवी पल्मोनोलॉजिस्ट से समय पर परामर्श करें पर अस्थमा, स्थायी खांसी, फेफड़ों का कैंसर, सीओपीडी, स्लीप एपनिया और अन्य स्थायी श्वसन बीमारियों को अच्छी तरह से मैनेज किया जा सकता है।

अस्थमा में डॉक्टर के पास कब जाएं?- When to Visit a Doctor in Asthma

कई स्थितियां ऐसी होती हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। जैसे कि सांस लेने में दिक्कत, सांस छोड़ते समय व्हीजिंग होना, सीने में दबाव महसूस होना, खांसी ठीक नहीं होना, घरघराहट होना, बेहोशी, चक्कर या कमजोरी महसूस होना और डेली रूटीन के काम करने में  समस्या होने जैसी स्थितियों में आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- कुछ बीमारियों के लक्षण रात के समय ज्यादा क्यों महसूस होते हैं? जानें डॉक्टर से

कुल मिलाकर, अस्थमा की बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है। हालांकि, यह इस बीमारी के कुछ खास जीन आपको परिवार से विरासत में मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आपके माता-पिता, भाई-बहन या दादा-दादी को अस्थमा है, तो ऐसा संभव हो सकता है कि आपको भी अस्थमा के जीन विरासत में मिले हो। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि परिवार में किसी को अस्थमा होने का मतलब यह नहीं है कि आपको अस्थमा होना तय है। कई मामलों में अस्थमा से बचा भी जा सकता है। 

Read Next

कार्डियक अरेस्ट का खतरा किन लोगों को अधिक रहता है? जानकर करें बचाव

Disclaimer